लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए बसपा-सपा-रालोद गठबंधन ने मोहनलालगंज सीट से सीएल वर्मा को मैदान में उतारा है. प्रत्याशी सीएल वर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया.
भारी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे सीएल वर्मा के कार्यकर्ताओं का कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात सुरक्षा बलों से विवाद भी हुआ. इस दौरान एक युवक सीएल वर्मा के साथ पुलिस के रोकने के बावजूद कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश कर गया. उसके बाद पुलिस ने युवक को खदेड़ा. घटना के बाद सीएल वर्मा कलेक्ट्रेट से बाहर चले गए और समर्थकों को समझाया. उसके बाद वापस आकर सीएल वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया.
नामांकन करने पहुंचे सीएल वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि क्षेत्र में अब तक कोई खास विकास नहीं किया गया है. ऐसे में अगर वह चुनाव जीते तो क्षेत्र के हर वर्ग के लिए काम करेंगे. इस दौरान सीएल वर्मा ने कहा कि वर्तमान के सांसद से लोगों में काफी नाराजगी है. सांसद निधि का 8 करोड़ रुपये माननीय सांसद जी को वापस करना पड़ा है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि काम के प्रति अभी तक के राजनेता कितने जिम्मेदार रहे हैं.