ETV Bharat / briefs

जानिए क्या बोले बसपा प्रत्याशी बाहुबली चंद्रभद्र सिंह

बसपा प्रत्याशी बाहुबली चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू ने रविवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जिले का विकास करना अपना एजेंडा बताया. साथ ही मेनका गांधी पर जमकर हमला बोला.

ईटीवी भारत से बातचीत करते बसपा प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह.
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 11:49 PM IST

सुलतानपुर : लोकसभा सीट सुलतानपुर पर इस बार मुकाबला टक्कर का है. जहां एक तरफ बसपा ने बाहुबली नेता चंद्रभद्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं भाजपा से केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी मैदान में हैं. जीतने के लिए दोनों प्रत्याशी एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. बसपा प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि अब तक के सांसदों ने केवल जिले की जनता को छलने का काम किया है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते बसपा प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह.

बसपा प्रत्याशी ने कहा कि वह जिले को ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अभी तक यहां पर जो भी सांसद बने हैं लगभग वह सभी बाहर से थे. उन लोगों ने केवल यहां के लोगों को छला है, उनका वोट लेकर यहां से चलते बने हैं. मेरा मुख्य मुद्दा जिले का विकास करना है.

मेनका गांधी के द्वारा उन्हें निशाने पर लेने के सवाल का जवाब देते हुए चंद्रभद्र सिंह ने कहा कि मेनका गांधी के पास कहने को कुछ नहीं है. उनका बेटा सांसद था इसलिए जिम्मेदारी उनके बेटे की थी तो उनसे जाकर पूछे कि उन्होंने क्या किया, क्या नहीं किया. मेरे ऊपर लांछन न लगाएं.

सुलतानपुर : लोकसभा सीट सुलतानपुर पर इस बार मुकाबला टक्कर का है. जहां एक तरफ बसपा ने बाहुबली नेता चंद्रभद्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं भाजपा से केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी मैदान में हैं. जीतने के लिए दोनों प्रत्याशी एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. बसपा प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि अब तक के सांसदों ने केवल जिले की जनता को छलने का काम किया है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते बसपा प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह.

बसपा प्रत्याशी ने कहा कि वह जिले को ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अभी तक यहां पर जो भी सांसद बने हैं लगभग वह सभी बाहर से थे. उन लोगों ने केवल यहां के लोगों को छला है, उनका वोट लेकर यहां से चलते बने हैं. मेरा मुख्य मुद्दा जिले का विकास करना है.

मेनका गांधी के द्वारा उन्हें निशाने पर लेने के सवाल का जवाब देते हुए चंद्रभद्र सिंह ने कहा कि मेनका गांधी के पास कहने को कुछ नहीं है. उनका बेटा सांसद था इसलिए जिम्मेदारी उनके बेटे की थी तो उनसे जाकर पूछे कि उन्होंने क्या किया, क्या नहीं किया. मेरे ऊपर लांछन न लगाएं.

Intro:ईटीवी भारत से खास बातचीत
------
शीर्षक : बाहुबली विधायक बोले, सांसद वरूण की खामियों पर पर्दा डाल रही मेनका गांधी।



सुल्तानपुर में भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन आमने सामने हैं। अपनी जनसभाओं में भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी सोनू सिंह के बाहुबली चेहरे को सामने लाती हैं। बंदूक का लोगों को खौफ दिखाती हैं। वहीं सोनू सिंह ने उनकी खामियों की तरफ जनता का ध्यान आकृष्ट कराया है । ईटीवी भारत को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि सांसद वरुण गांधी जो सुल्तानपुर से पीलीभीत चले गए हैं । उनकी खामियां दूसरों पर थोप रही है मां मेनका गांधी।






Body:खबर सुल्तानपुर जिले से है। यहां से गठबंधन प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह सोनू है। जो पहले इसौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। सोमवार को उनका नामांकन है उन्होंने मोटरसाइकिल जुलूस के जरिए नामांकन करने की बात कही है। जुलूस उनके गृह विधानसभा क्षेत्र इसौली से ही निकलेगा। जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और वहां वे अपने समर्थकों की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।


Conclusion:गठबंधन प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह सोनू के बयान

-सुल्तानपुर को बनाऊंगा आदर्श शहर

-अभी तक यहां बाहरी रहे सांसद नागरिकों को चलने का किया है काम

-विकास के नाम पर सुल्तानपुर की जनता से मांग रहे वोट

-चीनी मिल समेत कई विकास योजनाएं चलाना ही घोषणा पत्र में


-मेनका गांधी बड़ी हैं कुछ जवाब नहीं देंगे

वरुण गांधी रहे हैं सुल्तानपुर के सांसद, 5 साल में उन्होंने क्या काम किया ,मेनका गांधी बताएं


-अपने बेटे की नाकामियों पर पर्दा डाल रही मेनका गांधी


-सुल्तानपुर का बेटा हूं यहां के लोगों से समर्थन मांग रहा हूं।


आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर , 94 150 49 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.