सुलतानपुर : लोकसभा सीट सुलतानपुर पर इस बार मुकाबला टक्कर का है. जहां एक तरफ बसपा ने बाहुबली नेता चंद्रभद्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं भाजपा से केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी मैदान में हैं. जीतने के लिए दोनों प्रत्याशी एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. बसपा प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि अब तक के सांसदों ने केवल जिले की जनता को छलने का काम किया है.
बसपा प्रत्याशी ने कहा कि वह जिले को ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अभी तक यहां पर जो भी सांसद बने हैं लगभग वह सभी बाहर से थे. उन लोगों ने केवल यहां के लोगों को छला है, उनका वोट लेकर यहां से चलते बने हैं. मेरा मुख्य मुद्दा जिले का विकास करना है.
मेनका गांधी के द्वारा उन्हें निशाने पर लेने के सवाल का जवाब देते हुए चंद्रभद्र सिंह ने कहा कि मेनका गांधी के पास कहने को कुछ नहीं है. उनका बेटा सांसद था इसलिए जिम्मेदारी उनके बेटे की थी तो उनसे जाकर पूछे कि उन्होंने क्या किया, क्या नहीं किया. मेरे ऊपर लांछन न लगाएं.