हाथरस: डिजिटल इंडिया अभियान के तहत देश के हर गांव में महानगरों जैसी हाई स्पीड इंटरनेट सेवा अपने चौखट पर जा पहुंची है. जिले की हर ग्राम-पंचायत में दिल्ली-मुंबई महानगरों की तरह इंटरनेट की स्पीड मिलेगी. इस योजना के तहत 1GB डाटा महज डेढ़ रुपए में दिया जायेगा. जिले की सभी ग्राम पंचायतों में फाइबर-टू-द-होम सेवा के तहत केबल बिछाने का काम किया जा रहा है, जो 90 फीसदी पूरा भी हो गया है. केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के तहत इस सेवा का प्रारंभ किया गया है. जल्द ही गांवों से हाई स्पीड इंटरनेट सेवा को उड़ान भरते देखा जा सकेगा.
जिले की सभी ग्राम-पंचायतों में बीएसएनएल के फाइबर-टू-द-होम सेवा के तहत हाई स्पीड इंटरनेट सेवा से गांव-गांव को जोड़ने की योजना है. बीएसएनएल की जूनियर टेलीफोन अधिकारी आदर्श अग्रवाल के मुताबिक योजना के तहत 100 एमबीपीएस की बेहतर स्पीड दी जा रही है. बीएसएनएल के फाइबर-टू-द-होम सेवा के तहत हाई स्पीड इंटरनेट सेवा जबरदस्त है. इससे बेहतर डाटा-स्पीड देश के बड़े महानगरों में भी मुहैया नहीं है. इस योजना के तहत दो तरह के प्लान लोगों के लिए उपलब्ध है. पहले डाटा-प्लान के मुताबिक ₹1277 में अनलिमिटेड डाटा मिलेगा लेकिन 750 जीबी डाटा खत्म होने के बाद मिलने वाले डाटा की स्पीड 100 एमबीपीएस से कम होगी.
वहीं दूसरे डाटा-प्लान के मुताबिक ₹770 में 500 जीबी डाटा मिलेगा लेकिन स्पीड 50 एमबीपीएस की ही होगी इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या इससे बिल्कुल दूर हो जायेगी. मौजूदा समय में ग्रामीण आबादी कनेक्टिविटी की समस्या से जूझ रही है ऐसे में डाटा की बेहतर स्पीड अभी तक उनके लिए दूर की कौड़ी हीं है. ऐसे में बीएसएनएल की फाइबर-टू-द-होम सेवा जिसका प्रयोग बीएसएनएल द्वारा भारत में पहली बार किया जा रहा है.
फाइबर कनेक्टिविटी जिसमें असीमित और अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है जिससे के 256 केबीपीएस से लेकर 100 एमबीपीएस तक की उच्च गति ब्रॉडबैंड सेवा से प्रदान की जा सके. आईपीटीवी विशेषताएं से लैस है जिसमें एचडी टीवी और भविष्य में आने वाले थ्री-डी टीवी के साथ वॉइस टेलीफोन सेवा, इंटरनेट सीयूजी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवा जैसी सेवायें जो इंटरनेट पर उपलब्ध है इन सब के लिये व्यापक समाधान प्रदान करता है.