वाराणसी: जिले में कोरोना की रफ्तार पर जहां एक ओर लगाम लगी है तो वहीं दूसरी ओर ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसने स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है. अब तक बीएचयू में कुल 74 ब्लैक फंगस के मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से चार मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: मंत्री ने लिया कामों का जायजा, अधिकारियों को लगाई फटकार
74 मामले आ चुके हैं सामने
प्रोफेसर केके गुप्ता ने बताया कि वाराणसी में दिन-प्रतिदिन ब्लैक फंगस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते शुक्रवार से अब तक कुल 18 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या कुल 74 हो गई है. उन्होंने बताया कि इनमें से 30 मरीज पोस्ट कोविड वार्ड में भर्ती हैं, जबकि 23 सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में भर्ती हैं. इन्हें ब्लैक फंगस के साथ कोरोना भी है. इसके साथ ही कुछ मरीज इमरजेंसी में भी हैं.
ब्लैक फंगस के 9 मरीजों का किया जा चुका ऑपरेशन
डॉ गुप्ता ने बताया कि बीएचयू में ब्लैक फंगस के अब तक 9 मरीजों का ऑपरेशन किया जा चुका है और इससे 4 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. 2 मरीजों की मौत पहले हुई थी, जबकि 2 मरीजों की मौत शनिवार को हुई है. उन्होंने बताया कि इन लोगों को ब्लैक फंगस के साथ-साथ कोरोना संक्रमण भी था.
मांगे गए और इंजेक्शन
ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए जिला प्रशासन की ओर से बीएचयू को 100 इंजेक्शन प्रदान दिए गए थे, जो अब लगभग खत्म हो गए हैं. अस्पताल प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग से 300 इंजेक्शन और मांगे गए हैं, जिससे मरीजों का इलाज किया जा सके.
व्हाइट फंगस के मरीजों का भी चल रहा इलाज
ब्लैक फंगस के साथ व्हाइट फंगस के भी मामले कोरोना संक्रमित और सामान्य मरीज दोनों में देखने को मिल रहे हैं. इसी के तहत बीएचयू अस्पताल के चेस्ट वार्ड में बने पोस्ट कोविड वार्ड को वाइट फंगस मरीजों के लिए संरक्षित रख लिया गया है. यह 40 बेड का वार्ड है. यहां पर डॉक्टरों की टीम अलर्ट रखी गई है. साथ ही यहां पर सभी प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.