पीलीभीत:मोदी सरकार ने आज अपने 5 सालों में आखिरी और छठी बार बजट पेश किया. बजट को लेकर पूरे देश कि लोगों को सरकार के इस बजट से काफी उम्मीदें थी. इसी वजह से सरकार ने गांव, गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कई बड़ी घोषणा की है, या यूं कहें सरकार ने यह बजट को तुरूप के इक्के के रूप में भारत देश की जनता के बीच फेका है.
मोदी सरकार के आज आखिरी और छोटे बजट के पेश होने के बाद देश में किसानों के साथ-साथ नौकरी पेशा तक के लोगों में काफी खुशी देखने को मिली है. यही कारण रहा कि बजट में केंद्र सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग के लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है. मोदी सरकार ने अपनी इस बजट में कई बड़ी घोषणा की है. 5 लाख तक का सालाना वेतन कम आने वाले लोगों को अब आयकर नहीं देना पड़ेगा जो कि पहले ढाई लाख तक था, सीधे तौर पर इस बजट में समाज के हर वर्ग को खुश किया है. तो आइए जानते हैं सरकार की इस वजह से लोगों ने अपनी क्या राय दी है.
जब ईटीवी संवाददाता हिंदू युवा वाहिनी के जिला मीडिया प्रभारी गौरव गुप्ता से आज के अंतरिम बजट को लेकर बात की तो उन्होंने बताया किया बजट आम जनता के लिए है. इससे जनता का हर तबका खुश है और इस बजट से जनता के बीच सरकार का सकारात्मक सभी बनी है. हम सब क्या बल्कि पूरा देश बल्कि विपक्ष के कुछ लोग भी इसका सीधा समर्थन कर रहे हैं. सरकार के इस आखिरी बजट का हम स्वागत करते हैं.
आज के बजट को लेकर जब ईटीवी संवाददाता ने स्वराज फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद से बात की तो उन्होंने बताया की सरकार का अंतरिम बजट जनता के लिए है लेकिन यह बजट सभी सरकार के लोग जनता को लुभावने के लिए करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत पर इनका कोई दूसरा ही स्वरूप देखने को मिलता है.
जब ईटीवी संवाददाता ने एक आम किसान से बात की तो उसने बताया किस सरकार के इस वजह से हम लोग बहुत खुश हैं और इस बजट से हमारी खेती को बहुत फायदा होगा यदि सरकार ऐसा करती है तो एक बार फिर से मोदी सरकार बनेगी क्योंकि मोदी सरकार ने हम किसानों को और उनकी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझा है.