सहारनपुर: केंद्र सरकार के कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर भाजपा नगर प्रभारी ने नगर के पदाधिकारियों को साथ लेकर नगर में घर-घर जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताया. केंद्र सरकार के कार्यकाल को एक वर्ष पूरे होने पर भाजपा परिवार संपर्क अभियान चला रही है.
इस अभियान के अंतर्गत लोगों के घरों पर जाकर उन्हें सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जा रहा है. इसी कड़ी में आज परिवार संपर्क अभियान की देवबंद नगर प्रभारी रमा गुप्ता ने भाजपा नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग व उनकी टीम को साथ लेकर संत कॉलोनी, ब्रह्मपुरी कॉलोनी, कैलाशपुरम, रेलवे रोड आदि कॉलोनियों में घर-घर जाकर उन्हें पत्रक भेंट किया.
इसके साथ ही सभी लोगों को सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों के बारे में बताया. इन घरों में जो लोग बिना मास्क के मिले उन सभी को मास्क वितरित किये गए. रमा गुप्ता ने बताया कि यह अभियान पूरे देश में 10 जून से 15 जून तक चलाया जा रहा है. कल इस अभियान का समापन होगा.