मथुरा: गुरुवार को हेमा मालिनी मथुरा के हुसैनी से जटवारी गांव में सभा को संबोधित करने वाली थीं. इससे पहले ही जटवारी के कुछ भाजपा कार्यकर्ता कोशी शेरगढ़ रोड पर सामने से आ रहे हेमा मालिनी के काफिले के आगे खड़े हो गए. इस दौरान कार्यकर्ता उन्हें अपने यहां आयोजित सभा में ले जाने का प्रयास करने लगे. जिसे लेकर भाजपाई कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.
मिली जानकारी के अनुसार गांव जटवारी में हेमा मालिनी की सभा होनी थी लेकिन आपसी मनमुटाव के चलते भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने दूसरी जगह और प्रोग्राम बना दिया. इसी को लेकर दोनों ही पक्ष कोशी शेरगढ़ रोड पर खड़े हो गए और हेमा के काफिले को अपनी-अपनी सभा के लिए ले जाने की कोशिश करने लगे. देखते ही देखते उनमें आपस में झड़प होने लगी. काफी देर की मशक्कत के बाद जटवारी की सभा को कैंसिल कर शेरगढ़ के लिए काफिला निकल गया.
आगामी चुनावों के मद्देनजर विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा जोर-शोर से जनसंपर्क करते हुए सभाएं की जा रही है. इसी दौरान हेमा मालिनी का काफिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने रास्ते में ही रोक लिया. काफी देर तक काफिला रुका रहा, जिसके बाद समझाने बुझाने के बाद हेमा मालिनी ने शेरगढ़ में सभा को संबोधित किया.