लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची निर्वाचन आयोग को भेज दी है. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्र सरकार के कई प्रमुख मंत्री शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी, विनय कटियार, कलराज मिश्रा और लक्ष्मीकांत बाजपेयी के अलावा कई नेताओं के नामों की लिस्ट में शामिल किए गए हैं.
भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जिन भाजपा नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं, उनमें पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल, थावरचंद गहलोत, जगत प्रकाश नड्डा प्रमुखता से हैं.
इसके साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, उमा भारती, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, अभिनेत्री हेमा मालिनी, सतपाल महाराज, शिव प्रकाश, त्रिवेंद्र सिंह रावत, कलराज मिश्रा, महेंद्र नाथ पांडे, केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, सुनील बंसल, दुष्यंत गौतम, मनोज तिवारी को भी कमान सौंपी गई है.
संजीव बालियान, श्रीकांत शर्मा, स्वामी प्रसाद मौर्य, लक्ष्मीकांत बाजपेयी, चेतन चौहान, धर्म सिंह सैनी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, सुरेश राणा, अश्वनी त्यागी, रजनीकांत माहेश्वरी, अजय कुमार और भवानी सिंह के नाम भी 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किए गए हैं.