कन्नौज: नवनिर्वाचित भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने मंगलवार को जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे जैसे लोग अगर सांसद हैं तो इसका कारण नरेन्द्र मोदी जी ही हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 2022 में आजादी के 75 साल होने पर जो नए भारत निर्माण का संकल्प लिया है, उस समय के भारत में जाति, धर्म, भाषा का कोई भेदभाव नहीं होगा.
जानिए बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने क्या कहा
- मोदी जी ने जिस प्रकार एक नए भारत के निर्माण का जो संकल्प लिया है कि हम एक नए भारत का निर्माण करेंगे.
- साल 2022, जब आजादी के 75 साल पूरे होंगे तो आज का भारत एक नए भारत के रूप में विकसित हो चुका होगा.
- एक ऐसा भारत जहां किसी प्रकार की जाति, धर्म, भाषा, लिंग का कोई भेदभाव लोगों के बीच ना हो.
- एक ऐसा भारत जो भ्रष्टाचार और आतंकवाद, नक्सलवाद से मुक्त हो.
- इस प्रकार के भारत के निर्माण का संकल्प नरेंद्र मोदी जी ने लिया है.
सांसदों की नाजायज बात को नहीं सुनते बाबा
- सांसद सुब्रत पाठक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर इशारा करते हुए कहा कि मैं चाहूं भी कि आप कुछ गलत काम कर रहे हैं तो मैं किसी की मदद कर दूं, तो मैं कर ही नहीं सकता. करना चाहूं तो भी नहीं कर सकता, क्योंकि बाबा सुनने वाले ही नहीं है.
- बाबा किसी की भी नहीं सुनते हैं, बाबा सिर्फ जायज काम को ही सुनते हैं.