ETV Bharat / briefs

लखीमपुरः सिपाही को थप्पड़ मारने वाली भाजपा सांसद पर मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jun 10, 2019, 7:05 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 9:05 PM IST

जिले में धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद रेखा वर्मा पर पुलिस कांस्टेबल ने थप्पड़ मारने का आरोप है. सिपाही ने सांसद के खिलाफ थप्पड़ मारने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मोहम्मदी कोतवाली में तहरीर दी है. वहीं तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

भाजपा सांसद पर सिपाही को थप्पड़ मारने का आरोप.

लखीमपुर: यूपी में धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद रेखा वर्मा पर पुलिस कांस्टेबल ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि रेखा वर्मा के थप्पड़ की गूंज को अब पुलिस के आला अफसर दबाने की फिराक में हैं, लेकिन सिपाही ने सांसद के खिलाफ थप्पड़ मारने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मोहम्मदी कोतवाली में तहरीर दी है. रविवार देर रात हुई इस घटना की तहरीर पर क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी कोई भी पुलिस अफसर देने को तैयार नहीं है. वहीं साथी सिपाही के अपमान पर मोहम्मदी कोतवाली के सभी सिपाही सोमवार को कार्य बहिष्कार पर रहे, और इसकी मांग है कि सांसद पर कार्रवाई की जाए.

भाजपा सांसद पर सिपाही को थप्पड़ मारने का आरोप.

क्या है पूरा मामला

  • सिपाही श्याम सिंह की तहरीर के मुताबिक उसकी ड्यूटी शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था में एस्कॉर्ट में लगाई गई थी.
  • रात में सांसद रेखा वर्मा मोहम्मदी कोतवाली में एक सम्मान समारोह में आई थी इसके बाद वह लौटकर अपने गांव जा रही थी.
  • एस्कॉर्ट में लगे सिपाही श्याम सिंह, एसआई अरुण कुमार सिंह, एसआई गौरव सिंह, कांस्टेबल पंकज राजपूत और विवेक रावत पीड़ित सिपाही श्याम सिंह के साथ थे.
  • 11:00 बजे रात को यह लोग सम्मान समारोह खत्म होने के बाद गाड़ी से सांसद रेखा वर्मा को स्कार्ट करते हुए मोहम्मदी कोतवाली की सीमा से पसगवां कोतवाली की सीमा में पहुंच गए.
  • यहां इन लोगों ने सांसद रेखा वर्मा को अभिवादन किया और वापस चले गए.
  • पीड़ित सिपाही श्याम सिंह के आरोपों के मुताबिक थोड़ी देर बाद सांसद रेखा वर्मा वापस आईं और उन्होंने सिपाही को गाली देना शुरू कर दिया, और उसके गाल पर जोर से थप्पड़ मार दिया.
  • सिपाही श्याम सिंह ने बताया कि रेखा वर्मा ने धमकाते हुए कहा कि सुधर जाओ नहीं तो जान से मरवा दूंगी.
  • श्याम सिंह ने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.

मेरी ड्यूटी शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था में एस्कॉर्ट में लगाई गई थी. रात में सांसद रेखा वर्मा मोहम्मदी में एक सम्मान समारोह में आई थी. इसके बाद वह लौटकर अपने गांव जा रही थी, तभी उन्होंने मुझे रुकने को कहा और वापस आकर उन्होंने मुझको गाली देना शुरू कर दिया, बोलीं तुम बहुत नेता बनते हो, और मेरे गाल पर जोर से थप्पड़ मार दिया, सांसद ने मुझे धमकाते हुए कहा कि सुधर जाओ नहीं तो जान से मरवा दूंगी.

- श्याम सिंह, सिपाही

लखीमपुर: यूपी में धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद रेखा वर्मा पर पुलिस कांस्टेबल ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि रेखा वर्मा के थप्पड़ की गूंज को अब पुलिस के आला अफसर दबाने की फिराक में हैं, लेकिन सिपाही ने सांसद के खिलाफ थप्पड़ मारने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मोहम्मदी कोतवाली में तहरीर दी है. रविवार देर रात हुई इस घटना की तहरीर पर क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी कोई भी पुलिस अफसर देने को तैयार नहीं है. वहीं साथी सिपाही के अपमान पर मोहम्मदी कोतवाली के सभी सिपाही सोमवार को कार्य बहिष्कार पर रहे, और इसकी मांग है कि सांसद पर कार्रवाई की जाए.

भाजपा सांसद पर सिपाही को थप्पड़ मारने का आरोप.

क्या है पूरा मामला

  • सिपाही श्याम सिंह की तहरीर के मुताबिक उसकी ड्यूटी शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था में एस्कॉर्ट में लगाई गई थी.
  • रात में सांसद रेखा वर्मा मोहम्मदी कोतवाली में एक सम्मान समारोह में आई थी इसके बाद वह लौटकर अपने गांव जा रही थी.
  • एस्कॉर्ट में लगे सिपाही श्याम सिंह, एसआई अरुण कुमार सिंह, एसआई गौरव सिंह, कांस्टेबल पंकज राजपूत और विवेक रावत पीड़ित सिपाही श्याम सिंह के साथ थे.
  • 11:00 बजे रात को यह लोग सम्मान समारोह खत्म होने के बाद गाड़ी से सांसद रेखा वर्मा को स्कार्ट करते हुए मोहम्मदी कोतवाली की सीमा से पसगवां कोतवाली की सीमा में पहुंच गए.
  • यहां इन लोगों ने सांसद रेखा वर्मा को अभिवादन किया और वापस चले गए.
  • पीड़ित सिपाही श्याम सिंह के आरोपों के मुताबिक थोड़ी देर बाद सांसद रेखा वर्मा वापस आईं और उन्होंने सिपाही को गाली देना शुरू कर दिया, और उसके गाल पर जोर से थप्पड़ मार दिया.
  • सिपाही श्याम सिंह ने बताया कि रेखा वर्मा ने धमकाते हुए कहा कि सुधर जाओ नहीं तो जान से मरवा दूंगी.
  • श्याम सिंह ने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.

मेरी ड्यूटी शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था में एस्कॉर्ट में लगाई गई थी. रात में सांसद रेखा वर्मा मोहम्मदी में एक सम्मान समारोह में आई थी. इसके बाद वह लौटकर अपने गांव जा रही थी, तभी उन्होंने मुझे रुकने को कहा और वापस आकर उन्होंने मुझको गाली देना शुरू कर दिया, बोलीं तुम बहुत नेता बनते हो, और मेरे गाल पर जोर से थप्पड़ मार दिया, सांसद ने मुझे धमकाते हुए कहा कि सुधर जाओ नहीं तो जान से मरवा दूंगी.

- श्याम सिंह, सिपाही

Intro:पीड़ित सिपाही श्याम सिंह की वाइस रिकार्डिंग अटैच है।

लखीमपुर- यूपी में धरारा लोकसभा क्षेत्र से सांसद रेखा वर्मा प्रेक् पुलिस कांस्टेबल ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। रेखा वर्मा के थप्पड़ की गूँज अब पुलिस के आला अफसर दबाने की फिराक में हैं पर सिपाही ने सांसद के खिलाफ थप्पड़ मारने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मोहम्मदी कोतवाली में तहरीर दी है। रविवार देर रात हुई इस घटना की तहरीर पर क्या कार्यवाई हुई इसकी जानकारी कोई भी पुलिस अफसर देने को तैयार नहीं। उधर साँसद भी फोन नहीं उठा रहीं। साथी सिपाही के अपमान पर मोहम्मदी कोतवाली के सभी सिपाही आज कार्य बहिष्कार पर रहे। पुलिस महकमे में साँसस के कारनामे से अंदर ही अंदर गुस्सा पनप रहा है। सिपाही कार्यवाई की माँग कर रहे हैं।



Body:सिपाही श्याम सिंह की तहरीर के मुताबिक उसकी ड्यूटी शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था में एस्कॉर्ट में लगाई गई थी रात में सांसद रेखा वर्मा मोहम्मदी में एक सम्मान समारोह में आई थी इसके बाद वह लौटकर अपने गांव जा रही थी। एस्कॉर्ट में लगे सिपाही श्याम सिंह एसआई अरुण कुमार सिंह एसआई गौरव सिंह कांस्टेबल पंकज राजपूत और विवेक रावत पीड़ित सिपाही श्याम सिंह के साथ थे। 11:00 बजे रात को यह लोग सम्मान समारोह खत्म होने के बाद यूपी 31G 0634 गाड़ी से सांसद रेखा वर्मा को स्कार्ट करते हुए मोहम्मदी कोतवाली की सीमा से पसगवां कोतवाली की सीमा में पहुंचकर रुक गए। यहाँ इन लोगों ने साँसद रेखा वर्मा को अभिवादन करते हुए वापस टाटा सूमो से चल दिए। अभी थोड़ी दूर ही लौटे थे तभी सिपाही पंकज राजपूत के मोबाइल पर सांसद रेखा वर्मा की काल आई। रुकने को कहा। पीछे से साँसद की गाड़ी भी आ गई। पीड़ित सिपाही श्याम सिंह का आरोप है कि रुकते ही साँसद रेखा वर्मा ने उसको गाली देना शुरू कर दिया बोलीं तुम बहुत नेता बनते हो। और मेरे गाल पर जोर से थप्पड़ मार दिया। सिपाही श्याम सिंह ने कहा कि रेखा वर्मा ने कहा कि सुधर जाओ नहीं तो जान से मरवा दूँगी। श्याम सिंह ने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। कहा है कि इस अप्रत्याशित घटना से वो बहुत डरा हुआ है। और श्याम सिंह ने मुकदमा लिखने का अनुरोध किया है।



Conclusion:इधर इस मामले में सुबह से ही किसी के न फोन लग रहे न कोई वर्जन देने को तैयार है। सीओ श्रेष्ठा ठाकुर का फोन नहीं उठा। एसपी पूनम ने भी किसी ऐसी घटना की जानकारी से ही इनकार कर दिया।
पूरे मामले ने तूल तब पकड़ा जब दोपहर तक मोहम्मदी कोतवाली के किसी भी सिपाही ने कोई काम नहीं किया। हालाँकि इस अघोषित कार्यबहिष्कार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। पर सिपाहियों में घटना के बाद से खासा गुस्सा है।
पहले भी विधायक पर चप्पल उठा चुकी हैं साँसद
भाजपा से धौरहरा लोकसभा से जीतकर आई साँसद रेखा वर्मा पिछले कार्यकाल में अपनी ही पार्टी की महोली विधायक शशांक त्रिवेदी पर चप्पल तान चुकी हैं। कम्बल वितरण समारोह में दोनों के समर्थकों में तीखी नोकझोंक के बाद जूतमपैजार भी हुई थी। जिसमें दोनों के समर्थकों में मारपीट भी हुई थी। साँसद रेखा वर्मा उस वक्त चप्पल वाली साँसद के नाम से खूब शोशल मीडिया पर छा गईं थीं।
-----------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
Last Updated : Jun 10, 2019, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.