गोंडा :सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने शहरी गैस वितरण परियोजना का उद्घाटन किया. इस परियोजना के तहत भारत पेट्रोलियम से संबंधित कंपनी जिले में पाइप लाइन बिछाएगी. इससे जिले के लोगों को नियमित रूप से गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी.इस दौरान उनके साथ सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह समेत बीजेपी के कई अन्य पदाधिकारी भी थे.
सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों में यह भी बड़ा कार्य है. इससे जिले के लाखों लोगों को गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' मंत्र पर काम करती है. इसके तहत जिनके पास घर नहीं था उन्हें घर उपलब्ध कराया गया और अब पाइप लाइन गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
उन्होंने कहा कि परियोजना में शुरू किए जाने वाले काम को लेकर उन्हें कोई लिखित सूचना नहीं मिली है, लेकिन जल्द ही लिखित सूचना मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि यह परियोजना जिले के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है. इससे जिले के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा. पहले चरण में गोण्डा और बाराबंकी के 10 हजार शहरी लोगों को गैस पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा. अभी यह परियोजना प्रदेश के 14 जिलों में शुरू की जाएगी.