ETV Bharat / briefs

विधायक बब्बू भैया का तंज, कहा- EVM में गड़बड़ी होती तो मुरादाबाद की सभी सीटों पर जीतती भाजपा - bjp huge victory in loksabha election

2019 लोकसभा चुनावों के नतीजे सत्तारूढ़ एनडीए के पक्ष में गए हैं. भाजपा और उसके सहयोगियों ने देशभर में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. राजग की इस सुनामी में विपक्षी दलों का पूरी तरह सफाया हो गया है. विपक्षी दलों की ओर से भाजपा की इस जीत को ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का नतीजा बताया जा रहा है.

भाजपा विधायक बब्बू भैया ने ईवीएम को लेकर विपक्षियों पर साधा निशाना.
author img

By

Published : May 25, 2019, 5:37 AM IST

Updated : May 25, 2019, 8:17 AM IST

बदायूं: भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने और आंवला लोकसभा सीट से धर्मेंद्र कश्यप को दोबारा सांसद चुने जाने पर उसावा कस्बे में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी. इस दौैरान दातागंज से भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया भी मौजूद रहे.

भाजपा विधायक बब्बू भैया ने ईवीएम को लेकर विपक्षियों पर साधा निशाना.

विपक्षी दलों पर बोला हमला

  • हार की बौखलाहट से ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं विपक्षी दलों के नेता.
  • ईवीएम में गड़बड़ी होती तो मुरादाबाद की सभी छह सीटों पर भाजपा को हार का सामना नहीं करना पड़ता.
  • कई राज्यों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. यहां ईवीएम पर कोई सवाल नहीं उठाए जा रहे हैं.
  • जनता के लिए कुछ किया नहीं है इसलिए उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
  • अपनी इन कमियों को स्वीकारने की बजाय ईवीएम के बहानों की आड़ में छिप रहा है विपक्ष.

राजीव कुमार सिंह ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के माध्यम से जनता के साथ अन्याय करने वालों को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है. देश की जनता ने एकजुट होकर पीएम मोदी के पक्ष में वोट किया है. लगातार दूसरी बार इतनी बड़ी जीत ने सिद्ध कर दिया है कि पीएम मोदी ही देश की जनता के सच्चे हितैषी हैं.

बदायूं: भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने और आंवला लोकसभा सीट से धर्मेंद्र कश्यप को दोबारा सांसद चुने जाने पर उसावा कस्बे में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी. इस दौैरान दातागंज से भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया भी मौजूद रहे.

भाजपा विधायक बब्बू भैया ने ईवीएम को लेकर विपक्षियों पर साधा निशाना.

विपक्षी दलों पर बोला हमला

  • हार की बौखलाहट से ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं विपक्षी दलों के नेता.
  • ईवीएम में गड़बड़ी होती तो मुरादाबाद की सभी छह सीटों पर भाजपा को हार का सामना नहीं करना पड़ता.
  • कई राज्यों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. यहां ईवीएम पर कोई सवाल नहीं उठाए जा रहे हैं.
  • जनता के लिए कुछ किया नहीं है इसलिए उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
  • अपनी इन कमियों को स्वीकारने की बजाय ईवीएम के बहानों की आड़ में छिप रहा है विपक्ष.

राजीव कुमार सिंह ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के माध्यम से जनता के साथ अन्याय करने वालों को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है. देश की जनता ने एकजुट होकर पीएम मोदी के पक्ष में वोट किया है. लगातार दूसरी बार इतनी बड़ी जीत ने सिद्ध कर दिया है कि पीएम मोदी ही देश की जनता के सच्चे हितैषी हैं.

Intro:बदायूँ: भाजपा विधायक ने विपक्षियों हमला बोला जहां हम छः की छः सीटे हर है वहाँ ईवीएम ठीक
Body:बदायूँ: भाजपा विधायक ने विपक्षियों हमला बोला जहां हम छः की छः सीटे हर है वहाँ ईवीएम ठीक


बदायूँ:भाजपा प्रचंड बहुमत के प्राप्त होने के बाद आंवला लोकसभा पुनः सांसद धर्मेंद्र कश्यप चुने जाने पर के दातागंज विधानसभा उसावा कस्बे की कार्यकर्ताओं ने हर्ष और उल्लास के साथ आतिशबाजी मिठाई और ढोलना नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया मौजूद थे ।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह बाबू भैया ने कहा जनता ने एकजुट होकर दातागंज विधानसभा से खासकर उसावा नगर पंचायत की जनता ने भारी बहुमत से एक तरफा विजई बनाने का काम किया है इसके लिए मैं सभी का सभी का आभार और धन्यवाद देने आया हूं सब को विश्वास दिलाता हूं उसावां नगर पंचायत और विधानसभा दातागंज जो भी विकास के कार्य रहे हैं या जो भी जरूरतों पर काम रह गए हैं उन सब को प्राथमिकता के आधार पर आदरणीय नरेंद्र मोदी की आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सबका साथ और सबका विकास के संकल्प सभी के हितों की रक्षा करते हुए सभी विकास कार्य पूरे किए जाएंगे जनता के अनुरूप जनता ने जिस भावना से वोट दिया है उससे अधिक मजबूती से हमारी सरकार करने का काम करेगी




भाजपा विधायक बोले मुरादाबाद मंडल में हम छह की छह सीटें हार गए ।वहां पर ही ईबीएम सही है कई राज्यों में भाजपा के विरोध में सरकार बनी वहां पर ईवीएम सही थी यह तो एक बहाना था जनता के साथ कुछ ना कुछ कहने का जब उन्होंने जनता के साथ कुछ किया ही नहीं जनता उनकी असलियत जानती थी चाहे गठबंधन हो चाहे कांग्रेस हो उन्होंने देश को चलने का काम किया है देश की जनता के साथ हमेशा अन्याय कर कर उनको वोट का माध्यम बनाकर अपनी सत्ता हासिल करने के अलावा कुछ नहीं किया जनता से समझ गई उसने एकजुट होकर आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की मतदान करके सिद्ध कर दिया अगर कोई जनता का सच्चा हितैषी है देश का कुछ अच्छा रख रक्षक है देश को ऊंचाइयों पर ले जाने वाले आए एकमात्र नरेंद्र मोदी है सभी धर्म और जाति के लोगों ने हमारी सरकार को समर्थन दिया है पूरे देश की जनता को हमारे नेता में धन्यवाद दिया पूरी विधानसभा के लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं।Conclusion:Viweal-3
Bait- दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह बाबू भैया
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
Mo 9761656228
Last Updated : May 25, 2019, 8:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.