बहराइच: जिले में भाजपा विधायक अनुपमा जायसवाल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों के बूथ अध्यक्षों से मिलकर राशन किट और मास्क का वितरण किया. पार्टी की ओर से परिवार जनसंपर्क अभियान के तहत चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में बूथ स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं से सम्पर्क किया.
जिले में भाजपा की सदर विधायक और पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने परिवार जनसम्पर्क अभियान के तहत नगर का भ्रमण किया. उन्होंने बूथ अध्यक्षों से मुलाकात कर जरूरतमंदों को राशन किट व मास्क प्रदान किया.
विधायक ने नगर मण्डल के दरगाह, नाजिरपुरा और बंजारीमोड़ सेक्टर के अन्तर्गत आने वाले सभी बूथों के अध्यक्षों से मुलाकात की. पार्टी विचारधारा और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आभार प्रकट किया. इस मौके पर उन्होंने सभी बूथ अध्यक्षों को राशन किट और मास्क प्रदान किया.
इसके अतिरिक्त अयोध्या मण्डल के सरसा, खुटेहना, अरकापुर और बनियाहारी सेक्टर का भ्रमण किया. इन सेक्टरों में पहुंचकर उन्होंने बूथ अध्यक्षों से मिलकर जरूरतमंदों को राशन किट आदि वितरित किया. कोरोना से बचाव के लिए खुद जागरूक रहते हुए ग्रामवासियों को जागरूक रहने की सलाह दी. उन्होंने बूथ अध्यक्षों को मास्क प्रदान कर मास्क के निरन्तर इस्तेमाल की सलाह दी. इस मौके पर शिवम श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, मण्डल अध्यक्ष मनीष देव त्रिपाठी व सीताराम वर्मा, पप्पू तिवारी, चन्द्रदेव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे.