लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सदस्यता अभियान को लेकर बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 6 जुलाई से 11 अगस्त तक पार्टी सदस्यता अभियान शुरू होगा. संगठन का उद्देश्य सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी भाजपा है.
बूथों पर सदस्यता अभियान चलायेगी भाजपा
- शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसा कोई बूथ नहीं होगा, जहां पर सदस्यता अभियान न चलाया जाए.
- किसी बूथ को अछूता नहीं करेंगे, सभी वर्ग को पार्टी से जोड़ने के लिए यह अभियान केंद्रित होकर चलाया जाएगा.
- उत्तर प्रदेश के ही नहीं बल्कि देशभर के सभी बूथों पर बीजेपी का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.
- मिस कॉल के माध्यम से लोग पार्टी से जुड़ सकेंगे, इस सदस्यता अभियान को लेकर पूर्णकालिक विस्तारक भी प्रत्येक बूथ पर जाएंगे.
इस अभियान के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को पार्टी ने जोड़ने का फैसला किया है. यही वजह है कि 6 जुलाई से यहां बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा. हम तमाम सार्वजनिक स्थानों पर भी स्टॉल लगाकर लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे.
-शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा