लखनऊ: देश में चुनावी बिगुल बज चुका है, आगामी 18 तारीख को लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण का मतदान होगा. चुनावी मुद्दों को लेकर भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अभी तक जो वादे किए वो कभी पूरे नहीं किए हैं.
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि अब देश की जनता जान चुकी है. यदि देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है तो सिर्फ और सिर्फ मोदी का साथ चाहिए. मोदी इन 5 सालों में जन-धन योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना समेत इस कई योजनाएं लेकर आई है. हमारी सरकार का एक ही लक्ष्य है, सबका साथ-सबका विकास.
इस दौरान मुकेश शर्मा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि यदि इनको विकास करना ही होता तो इतने वर्ष केंद्र में सरकार होने के बावजूद यह कोई कार्य क्यों नहीं कर पाए. उन्होंने राहुल गांधी के वादों को खोखला बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने अभी तक जो वादे किए वो कभी पूरे नहीं किए. अब चुनाव नजदीक है तो एक बार फिर जनता से झूठे वादे किए जा रहे हैं. जनता एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाएगी.