मुरादाबाद : भारतीय वायुसेना के बालकोट में आतंकी ठिकाने पर हमला करने के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर है. भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने युद्धबंदी बनाया है. इससे पूरे देश में अभिनंदन की रिहाई के लिए प्रार्थना की जा रहीं है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने दावा किया है कि जेनेवा संधि के तहत पाकिस्तान में युद्धबंदी बनाए गए विंग कमांडर को रिहा करना ही पड़ेगा.
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने गुरुवार को मुरादाबाद में भाजपा कार्यक्रर्ताओं के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत-पाक के बीच उपजे तनाव के बाद केंद्र सरकार सभी विकल्पों पर विचार कर रहीं है. भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई को लेकर लक्ष्मीकांत ने कहा कि जेनेवा संधि के चलते पाकिस्तान को हर हाल में युद्धबंदी को रिहा करना होगा. भाजपा नेता लक्ष्मीकांत ने साफ किया कि भारत की लड़ाई आतंकवादियों से है न कि पाकिस्तान से.
सीमा पर उपजे तनाव के बाद विपक्ष द्वारा भाजपा पर राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाने के सवाल पर लक्ष्मीकांत ने कहा कि विपक्ष भाजपा पर गलत आरोप लगा रहा है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बूथ मजबूत होने से युद्ध के समय बूथ का कार्यकर्ता भी अहम होगा और अगर युद्ध नहीं होता तो वह चुनाव की तैयारी करेगा. पकिस्तान द्वारा बातचीत का निमंत्रण दिए जाने पर लक्ष्मीकांत ने साफ किया कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को ही फैसला लेना है.
पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान से बदला लेने के सवाल पर लक्ष्मीकांत वाजपेई ने साफ किया कि हम अपना बदला ले चुके हैं और आगे जो भी कार्रवाई करनी है, उसके लिए केंद्र सरकार को ही फैसला लेना है. देश में विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर प्रार्थनाओं का दौर जारी है.