गोरखपुर:किसानों और नौजवानों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर साधने की कोशिश में जुटी बीजेपी अब महिलाओं को भी अपने पाले में करने की पुरजोर कोशिश में जुटी है. 28 मार्च दिन गुरुवार को गोरखपुर में बीजेपी महिला मोर्चा का एक बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है.
इसमें महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर और प्रदेश की अध्यक्ष दर्शना सिंह मौजूद रहेंगी. इस सम्मेलन में गोरखपुर सदर सीट से करीब दस हजार महिलाओं के प्रतिभाग करने की योजना महिला मोर्चा ने बना रखी है. इसकी सफलता के लिए गोरखपुर महिला मोर्चा की क्षेत्रीय टीम ने आज बैठक करके पूरी रणनीति तैयार की.
लगातार कार्यक्रमों की सूची में महिला मोर्चा का यह कार्यक्रम बेहद खास है. इसमें भी बीजेपी 5 विधानसभा क्षेत्रों की अपनी महिला टीम को राष्ट्रीय अध्यक्ष के उद्बोधन से लाभ पहुंचाकर चुनाव में सफलता का गुरु मंत्र दिलाने में जुटी है. चुनावी दृष्टि से महिला मोर्चा की लोकसभा संयोजक अर्चना सिंह ने कहा कि प्रत्याशी कोई भी हो, उनकी टीम कमल के फूल को विजयी बनाने के लिए पूरी ताकत लगा देगी. वहीं टीम की मीडिया प्रभारी रानी मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए महिलाएं 10 दिनों से भूख-प्यास त्यागकर लगी हुई हैं.
महिला मोर्चा की बैठक में गोरखपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 11 जिलों की महिला टीम ने प्रतिभाग किया. सभी को जिम्मेदारियां बांटी जा चुकी हैं. मंच सज्जा की जिम्मेदारी निहारिका त्रिपाठी और ममता जयसवाल को दी गई है तो इनके कार्य की पूरी निगरानी पार्टी के महानगर महामंत्री देवेश श्रीवास्तव बतौर मोर्चा के प्रभारी के रूप में कर रहे हैं. इस सम्मेलन में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अस्मिता चंद, अमिता गुप्ता, रीता गुप्ता, चंचल शुक्ला, चित्रा देवी, ममता उपाध्याय, सुमन पाठक, मंजू सिंह, उर्मिला त्रिपाठी, चंदा सिन्हा समेत पार्टी की तमाम पदाधिकारी मौजूद थीं.