मथुरा:बीजेपी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन और प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी एक दिवसीय दौरे पर आज मथुरा पहुंचे. पूनम महाजन ने शहर के महाविद्या मैदान से बीजेपी की विजय संकल्प कमल संदेश बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शहर के महाविद्या मैदान से हजारों की संख्या में एकजुट होकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकाली.
युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि देशभक्त सब लोग हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने जिस प्रकार से बीजेपी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को मारा, ऐसी देशभक्ति का मैं विरोध करती हूं.
पूनम महाजन ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की जो सोशल मीडिया है, उसको झूठ बोलने का अवार्ड मिलना चाहिए. जो सेना के ऊपर सवाल उठाता है वो देशभक्त नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं.
पूनम महाजन ने कहा कि पाकिस्तान से लौटे एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन का मैं धन्यवाद करती हूं, मैं प्रणाम करती हूं. ऐसे देश के सपूतों को जो देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात हैं.
बीजेपी में विजय संकल्प कमल संदेश बाइक रैली शहर के महाविद्या मैदान से होते हुए मसानी चौराहा, डींग गेट, भरतपुर गेट, होली गेट, क्वालिटी तिराहा, स्टेट बैंक चौराहा और बस स्टैंड पर पहुंची. यहां विजय संकल्प कमल संदेश बाइक रैली का समापन किया गया.