पीलीभीत: 1984 में इन्दिरा गांधी द्वारा बंगाल से आए बंगाली समाज के 120 परिवार रमनगरा और 275 परिवार लग्गभग्गा में बसाये गए थे. रमनगरा और लग्गभग्गा उस समय अविभाजित उत्तर प्रदेश में थे. जो अब उत्तराखंड के हिस्से में हैं. लेकिन आज तक इन परिवारों को नागरिकता नहीं दी गयी और न ही इनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया गया. इस समाज के लोग हमेशा चुनाव के समय अपनी नागरिकता और मतदान के लिए प्रदर्शन करते आये हैं.
आज किसान यूनियन के लोगों ने बंगाली समाज को नागरिकता और चुनावों में भागीदार बनाए जाने की मांग को लेकर अपने बैनर तले प्रदर्शन किया. 31अक्टूबर 1994 को लग्गभग्गा खाली करा दिया गया था, वहां से हटाए गए लोगों को मझोला और खटीमा में बसाया गया था. जब उत्तराखंड का विभाजन हुआ तो ये लोग शारदा नदी के किनारे पूरनपुर तहसील के 11 गांवों में 2325 परिवारों ने अपना आशियाना बनाया.
इसी समस्या के हल के लिए इन लोगों ने समाधान दिवस में आये जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव का घेराव किया. मतदान सूची में नाम न होने के कारण विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी समस्या के हल की मांग की.
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि आज मैं समाधान दिवस पर पूरनपुर आया था, तभी किसान यूनियन के लोग बंगाली समाज के लोगों के साथ उनकी नागरिकता को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे , जिसको लेकर पूरी जांच कराई जाएगी.