हरदोई : शहर को हरा-भरा और सुंदर बनाने के लिए अरसे से तालाब की जगह समतल भूमि में तब्दील हो चुके बेला ताली तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. बता दें कि जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देशन में यह कार्य किया जा रहा है. लोगों के टहलने के लिए तालाब के चारों तरफ सड़क बनाई जाएगी. तालाब के चारों ओर पेड़ भी लगवाए जाएंगे. साथ ही पर्यटकों की दृष्टि से यहां पर दुकानों और वोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
जानें पूरा मामला
- शहर के बीचों-बीच मौजूद बेला ताली तालाब का पुनरुद्धार किया जा रहा है.
- पर्यटकों की दृष्टि से यहां पर दुकानों और वोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
- तालाब के चारों तरफ सड़क बनाई जाएगी, जिससे लोग टहल सके.
- पर्यावरण की दृष्टि से पेड़ लगवाएगे जाएंगे.