बरेली: लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी की भारी भरकम जीत और ईद के मौके पर गरीब मुस्लिम महिलाओं को तोहफा दिया गया. बीजेपी उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश मंत्री डॉक्टर नाज़िया आलम ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था. डॉक्टर नाज़िया ने बताया कि इस कार्यक्रम का नाम 'जश्न-ए-ईद और मोदी जी की जीत' रखा गया है.
- बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे की प्रदेश मंत्री ने बताया कि तीन तलाक़ के जरिये मुस्लिम महिलाओं में एक आस जगी है.
- तीन तलाक़ कानून को और कठोर बनाने के लिए नील से एक बड़ी मुहिम शुरू की जाएगी.
- जो मुस्लिम बहनें तलाक़ से पीड़ित हैं उनको फिर से जीवन जीने के लिए और उनके बच्चों की शिक्षा के लिए मोदी सरकार से गुहार की जा रही है.
मुस्लिम बहनों को थी सबसे ज्यादा चिंता
- काउंटिंग वाले दिन सबसे ज्यादा मुस्लिम महिलाओं को चिंता थी.
- सभी लोग चुनाव परिणाम के लिए बेचैन हो रही थीं.
- लोगों में डर था कि अगर मोदी सरकार नहीं बनी तो कट्टरपंथी लोग उनका जीना हराम कर देंगे.
- रिजल्ट के बाद सब लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी.
पीएम मोदी के लिए दुआ की
- डॉक्टर नाज़िया आलम और उनके पति डॉ० सयैद एहतेशाम-उल-हुदा ने गरीब मुस्लिम महिलाओं को तोहफे भी दिए.
- इसके बाद सभी लोगों ने देश और पीएम मोदी के लिए दुआ की.
- डॉक्टर हुदा ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी को 20 फीसदी मुस्लिम वोट मिलना इस बात का संकेत है कि मुसलमान अब समझदार हो गया है.
- कार्यक्रम में शामिल सभी मुस्लिम महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने पीएम मोदी की लंबी उम्र और देश के लिए दुआ की.
- हम लोग चाहते हैं कि एक बार फिर से देश में मोदी सरकार बने.