बरेली: गुरुवार को जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने हरियाणा से ट्रक में लाई जा रही 500 पेटी अवैध शराब की पेटियों को पकड़ा है और वहीं पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. दरअसल बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से करीब 16 लोगों की मौत हो गई थी. इसके चलते जिले की पुलिस कई दिनों से अवैध और जहरीली शराब की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही थी.
पुलिस ने पकड़ी 500 पेटी अवैध शराब
- बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से करीब 16 लोगों की मौत कुछ दिन पहले हुई थी.
- इसी सिलसिले में जिले की पुलिस अवैध और जहरीली शराब की धरपकड़ के लिए कई दिनों से अभियान चला रही थी.
- वहीं गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को उस समय कामयाबी मिली, जब चेकिंग टीम ने 500 पेटी अवैध शराब को पकड़ा.
- ये शराब हरियाणा से लखनऊ ले जाई जा रही थी.
- वहीं पुलिस ने अवैध शराब ले जा रहे ट्रक को सीज करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है.
थाना कोतवाली पुलिस ने 500 पेटी अवैध शराब को पकड़ा है. ये शराब हरियाणा से लखनऊ ले जाई जा रही थी. गाड़ी को सीज किया है और ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. वहीं जो गाड़ी मालिक को ट्रेस किया जा रहा है. इसके बाद गाड़ी मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत करीब 30 से 40 लाख रुपये के बीच है.
-अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी