बाराबंकी: जनपद पुलिस ने सगी साली की हत्या करने वाले जीजा को रविवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने घटना स्थल से मृतका के बाल, उसका स्कूल बैग, चश्मा और दुपट्टा बरामद किया है. नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा बीती 21 सितम्बर को जीजीआईसी स्कूल गई थी. उसके बाद वह घर नही लौटी. परेशान परिजनों ने उसकी खोज खबर की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका.
दो दिन बाद 23 सितम्बर को लड़की के भाई ने नगर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने 363 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू की. लड़की के भाई ने पूछताछ में बताया कि घर के मोबाइल पर अंतिम बार एक नम्बर से कॉल आई थी और उसकी गायब बहन ने बात की थी. पुलिस ने उस नम्बर को खंगालना शुरू किया तो वह नम्बर उसके जीजा लवकुश का निकला.
लवकुश लखनऊ के गोसाईगंज थाने के भदूआ का रहने वाला है. पुलिस ने लवकुश को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो उसने स्वीकार किया कि उसकी लड़की से मुलाकात हुई थी. फिर वह लड़की को लेकर लखनऊ रेलवे स्टेशन गया, जहां उसने एक सलमान नाम के लड़के के साथ उसे मुंबई भेज दिया. पुलिस उसके बताए पते पर जब मुम्बई पहुंची तो उसे ऐसा कोई भी लड़का नहीं मिला. थकहार कर पुलिस वापस आ गई. वापस आकर जब पुलिस ने लवकुश से कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो उसने जो मामला बताया उसे सुनकर पुलिस हैरान रह गई.
लवकुश ने बताया कि उसकी साली और उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. धीरे-धीरे वह उस पर शादी का दबाव बनाने लगी, लेकिन लवकुश अपना घर नहीं तोड़ना चाहता था. लिहाजा योजना के मुताबिक 21 सितम्बर को उसने स्कूल के बाहर से अपनी साली को लिया और अपनी मोटर साइकिल से सतरिख थाना क्षेत्र के सूनसान इलाके में ले गया और वन विभाग के जंगल में उसके ही दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़ दिया. इस खुलासे के बाद जब कोतवाली पुलिस ने सतरिख थाने की पुलिस से बात की तो पता चला कि 27 सितम्बर को एक लड़की का छत-विक्षत शव मिला था.
सतरिख थाना क्षेत्र में मिला था लड़की का अज्ञात शव
सतरिख थाना क्षेत्र में लखनऊ से सटे वन विभाग के जंगल से गुजर रहे ग्रामीणों ने तेज दुर्गंध होने पर एक शव देखा था. शव युवती का था और पूरी तरह सड़ गया था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी थी. नियमानुसार तीन दिनों तक जब किसी शव की पहचान नहीं हो पाती है, तो उसका पोस्टमार्टम कराया जाता है और उसके बाद लावारिस में उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाता है. इस लड़की के शव के साथ भी यही हुआ और 30 सितम्बर को उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
क्या बोले पुलिस कप्तान
पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि ये दोनों घटनाएं मिल गई हैं. जो लड़की नगर कोतवाली क्षेत्र से गायब थी, सतरिख थाना में मिला शव उसी का था. घटनास्थल से लड़की के बाल, उसका स्कूली बैग, मास्क, दुपट्टा और चश्मा बरामद कर लिया गया है. इससे इस घटना की पुष्टि होती है.