बाराबंकी: मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी की 6 बाइक भी बरामद हुई हैं. जमानत पर बाहर चल रहे गैंग के मुख्य आरोपी को हत्या के मामले में आजीवन सजा हो चुकी है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
- पुलिस को जनपद में एक शातिर वाहन चोर गैंग के सक्रिय होने की सूचना मिली थी.
- सूचना के आधार पर पुलिस इस गैंग के सदस्यों की तलाश कर रही थी.
- रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बेलहरा के जंगरा फार्म में छापामारी की.
- इस दौरान गैंग के मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को दबोच लिया गया.
शातिर है गैंग का मुखिया
- मसौली थाना क्षेत्र के जलुआमउ गांव का रहने वाला लालजी इस गैंग का संचालन करता है.
- मसौली, सफदरगंज, फतेहपुर और मोहम्मदपुर खाला थानों में उसके ऊपर 10 मुकदमे दर्ज हैं.
- साल 2010 में उसने जमीन के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी.
- इस मामले में दोषी मानते हुए कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. फिलहाल, वह जमानत पर बाहर है.
- जेल से बाहर आकर वह फिर से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया और एक वाहन चोर गैंग का संचालन शुरू कर दिया.
- वह कैटरिंग का काम करने लगा और जहां भी इसकी बुकिंग होती थी वहां मौका देखकर समारोह में आने वाले लोगों की बाइक गायब कर देता था.
- उसके गैंग में मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बेलहरा का रहने वाला दिलीप बहेलिया और भिरिया निवासी गुरुप्रीत शामिल हैं.
- आरोपी लालजी रेकी कर बाइक चुराता था और दिलीप बहेलिया उनको गायब कर गुरुप्रीत तक पहुंचाता था. गुरुप्रीत इनको बेचने का काम करता था.
मुखबिर की सूचना पर लालजी और उसकी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से आधा दर्जन बाइक बरामद हुई हैं. लालजी का बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है. कई संगीन धाराओं में उसके खिलाफ मामले चल रहे हैं. गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में तफ्तीश शुरू कर दी है. आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
- आरएस गौतम, एडिशनल एसपी