ETV Bharat / briefs

बाराबंकी: जन औषधि केंद्र पर बेची जा रही थीं मानकविहीन दवाएं, छापेमारी में खुलासा - प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र

जिला अस्पताल स्थित जन औषधि केंद्र पर दवाओं की बिक्री में अनियमितताओं की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापामारी की. अचानक हुई इस छापामारी से हड़कंप मच गया. ड्रग इंस्पेक्टर ने केंद्र पर बेची जा रहीं दवाओं की जांच की.

छापामारी में मानकविहीन दवाएं जब्त.
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 1:30 AM IST

बाराबंकी: केंद्न सरकार ने लोगों को सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र योजना शुरू की थी. इसके तहत जिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोले गए थे. इन केंद्रों पर जेनेरिक दवाएं रखी जानी थीं जो ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में कई गुना सस्ती होती हैं. जनपद के सरकारी अस्पताल स्थित जन औषधि केंद्र पर मानक विहीन दवाइयां बेचे जाने की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी की. इस केंद्र पर मानक के विपरीत दवाएं बेची जा रही थीं.

बाराबंकी में जन औषधि केंद्र पर छापामारी.

छापामारी के दौरान मिली अनियमितताएं

  • सरकारी अस्पताल स्थित जन औषधि केंद्र पर मानक विहीन और बिना मुहर के दवाइयां बेचे जाने की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापामारी की.
  • छापेमारी में खुलासा हुआ कि दो दवाइयां मानक के विपरीत बेची जा रही थीं. इनमें लाइकोपिन और मल्टीविटामिन कैप्सूल शामिल हैं.
  • इन दवाइयों के डिब्बों पर जन औषधि केंद्र की मुहर नहीं थी जबकि नियमानुसार जन औषधि केंद्रों पर बिकने वाली सारी दवाइयों पर मुहर होनी चाहिए.
  • छापामारी के दौरान कुल 47 डिब्बे ऐसे मिले जिन पर मुहर नहीं थी. इन डिब्बों को जब्त कर लिया गया.

दुकान से मानकविहीन दवाईयों के 47 डिब्बे बरामद किए हैं. इन दवाओं के सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा है. अनियमितता पाए जाने पर औषधि केंद्र को सीज कर किया जाएगा.
- अतुल वर्मा, ड्रग इंस्पेक्टर

बाराबंकी: केंद्न सरकार ने लोगों को सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र योजना शुरू की थी. इसके तहत जिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोले गए थे. इन केंद्रों पर जेनेरिक दवाएं रखी जानी थीं जो ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में कई गुना सस्ती होती हैं. जनपद के सरकारी अस्पताल स्थित जन औषधि केंद्र पर मानक विहीन दवाइयां बेचे जाने की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी की. इस केंद्र पर मानक के विपरीत दवाएं बेची जा रही थीं.

बाराबंकी में जन औषधि केंद्र पर छापामारी.

छापामारी के दौरान मिली अनियमितताएं

  • सरकारी अस्पताल स्थित जन औषधि केंद्र पर मानक विहीन और बिना मुहर के दवाइयां बेचे जाने की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापामारी की.
  • छापेमारी में खुलासा हुआ कि दो दवाइयां मानक के विपरीत बेची जा रही थीं. इनमें लाइकोपिन और मल्टीविटामिन कैप्सूल शामिल हैं.
  • इन दवाइयों के डिब्बों पर जन औषधि केंद्र की मुहर नहीं थी जबकि नियमानुसार जन औषधि केंद्रों पर बिकने वाली सारी दवाइयों पर मुहर होनी चाहिए.
  • छापामारी के दौरान कुल 47 डिब्बे ऐसे मिले जिन पर मुहर नहीं थी. इन डिब्बों को जब्त कर लिया गया.

दुकान से मानकविहीन दवाईयों के 47 डिब्बे बरामद किए हैं. इन दवाओं के सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा है. अनियमितता पाए जाने पर औषधि केंद्र को सीज कर किया जाएगा.
- अतुल वर्मा, ड्रग इंस्पेक्टर

Intro:बाराबंकी ,13 जून । सरकारी अस्पताल में स्थित जन औषधि केंद्र पर मानक विहीन और बिना मुहर के दवाइयां बेचे जाने की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी की ।अचानक हुई इस छापेमारी से हड़कम्प मच गया । इस दौरान दुकान से दवाइयों के 47 डिब्बे बरामद किए गए हैं ।जिन पर जन औषधि केंद्र की मुहर नही पाई गई । नियमतः इन दवाइयों को इस दुकान से नही बेचा जा सकता लिहाजा टीम दवाइयों के सैम्पल लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज रही है । इसके अलावा टीम द्वारा मांगे जाने पर दुकान संचालक लाइसेंस समेत दूसरे कागजात भी नही दिखा सका । फिलहाल टीम ने कार्यवाई शुरू कर दी है ।


Body:वीओ - प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को सस्ते दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र योजना शुरू की थी । इसके तहत महिला जिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोला गया था । इन केंद्रों पर जेनेरिक दवाइयां रखी जानी थी जो ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में कई गुना सस्ती होती हैं । इसी जन औषधि केंद्र पर मानक विहीन दवाइया बेचे जानी की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी की । छापेमारी में दो दवाइयां मानक के विपरीत बेची जा रही थी । इनमे एक दवाई लाइकोपिन और दूसरी मल्टीविटामिन के कैप्सूल बेचे जा रहे थे । इन दवाइयों के डिब्बो पर जन औषधि केंद्र की मुहर नही छपी थी जबकि नियमतः जन औषधि केंद्रों पर बिकने वाली सारी दवाइयों पर मुहर होनी चाहिए । ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि 47 डिब्बे ऐसे हैं जिन पर मुहर नही है लिहाजा इनके सैम्पल लेकर इन्हें जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा जा रहा है ।
बाईट- सुमित वर्मा , ड्रग इंस्पेक्टर


Conclusion:रिपोर्ट- अलीम शेख बाराबंकी
9839421515
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.