कानपुर: जिले के चौबेपुर क्षेत्र की एक बारात आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल चौबेपुर के हकीमनगर गांव से 20 मार्च को बिहार के बेगूसराय गयी बारात लॉकडाउन के चलते वहीं फंस गयी थी. जिसके बाद बुधवार को 60 दिन बाद बारात वापस लौटी. वहीं सूचना पर पहुंची मेडिकल टीम ने बारातियों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाकर 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया है.
लॉकडाउन में फंसी थी बारात
हकीमनगर निवासी महबूब के पुत्र इम्तियाज की बारात पिछले 20 मार्च को बिहार के बेगूसराय जिले में गयी थी, जहां 21 मार्च को इम्तियाज का निकाह होने के बाद बारात की वापसी होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते बारात बेगूसराय में ही फंस गयी.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 5521 पहुंचा आंकड़ा
60 दिन बाद गांव लौटी बारात
स्थानीय निवासी हिमांशु त्रिपाठी ने बताया कि बारात की वापसी के लिए उन्होंने कानपुर प्रशासन से मदद मांगी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. साथ ही फिर उन्होंने बेगूसराय जिलाधिकारी से बात कर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद पास हासिल किया. जिसके बाद बारात की वापसी के लिए चौबेपुर से मिनी बस बिहार के बेगूसराय भेजी गयी. वहीं बुधवार शाम 6 बजे दूल्हा-दुल्हन समेत 12 बारातियों को लेकर बस चौबेपुर वापस लौटी.
बाराती किए गए होम क्वारंटाइन
बुधवार शाम बारात वापस लौटने के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बिल्हौर सीएचसी की स्वास्थ्य टीम ने सभी बारातियों की थर्मल स्क्रीनिंग की. वहीं डॉक्टरों ने सभी को अगले 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया है.