सहारनपुर: भारतीय सेना पर चीनी सैनिकों के हमले के बाद देश भर में रोष है. लोग चीनी सैनिकों की बर्बरता पर नाराजगी जताते हुए सड़कों पर आ गए हैं. सहारनपुर में बजरंग दल ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला राष्ट्रीय ध्वज को आग के हवाले कर विरोध जताया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत का प्रत्येक नागरिक सेना के साथ है. उन्होंने सभी लोगों से चीन का सामान न खरीदने की अपील की.
गलवान घाटी में पिछले सोमवार को चीन के सैनिकों ने भारतीय सेना पर बर्बरता पूर्वक हमला किया था, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. सैनिकों पर हुए हमले से क्षुब्ध बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने देवबंद नगर में चीन का राष्ट्रीय ध्वज और चीन का पुतला फूंका.
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि चीन ने भारतीय सेना पर हमला कर कायराना हरकत की है, उसका हम मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं. भारत का हर नागरिक भारतीय सेना के साथ खड़ा है. उन्होंने सभी भारतीयों से चीनी सामान का बहिष्कार करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा है कि हमने चीन को बर्बाद करने का संकल्प लिया है, जो शीघ्र ही पूर्ण होगा.