अयोध्या: अंबेडकर नगर जिले में अस्पताल के सीएमएस को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से अयोध्या जिले में प्रशासन ने चिकित्सा विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं. डीएम अनुज कुमार झा ने महिला और पुरुष दोनों जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. साथ ही कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की बात कही है. मास्क के साथ ही अस्पताल परिसर में प्रवेश करने के निर्देश दिए गए हैं.
चिकित्सकों को संक्रमण से बचाने के लिए कड़े निर्देश
जनपद में प्रवासी श्रमिकों के आने के बाद तेजी से कोरोना संक्रमण में वृद्धि हुई है. शासन के निर्देश पर आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. ऐसे में कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर किसी भी तरीके से अनदेखी न हो इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं. वहीं जनपद अंबेडकर नगर में जिला चिकित्सालय के सीएमएस के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अयोध्या प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. चिकित्सकों को संक्रमण से बचाने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं.
जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
शुक्रवार को जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने पुरुष और महिला दोनों जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बिना मास्क के जिला चिकित्सालय में लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए. साथ ही संक्रमण से बचाव के सभी उपायों को कड़ाई से पालन कराने की बात कही है.
चिकित्सालय में 90 प्रतिशत लोग माास्क का प्रयोग कर रहे हैं. अस्पताल में भीड़ जमा न हो इसके लिए एक मरीज के साथ एक ही तीमारदार को अस्पताल में रुकने की अनुमति दी गई है. चिकित्सालय में बिना माास्क के दिख रहे लोगों को हतोत्साहित किया गया है. चिकित्सकों को संक्रमण से बचाने के लिए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं.
-अनुज कुमार झा, जिलाधिकारी, अयोध्या