लखनऊ : लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मेट्रो रूट से ऑटो, टेंपो हटाने की बात पर लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ ने नाराजगी जाहिर की है. संघ के अध्यक्ष पंकज दीक्षित का कहना है कि यह बिल्कुल सही नहीं है. उन्होंने कहा कि उस रूट से ऑटो हटाने के बजाय ऑटो में फेयर मीटर लगाया जाना चाहिए. इससे जिसको ऑटो से यात्रा करनी होगी वो ऑटो से करेगा और जिसको मेट्रो से करनी होगी वो मेट्रो से करेगा.
जानें पूरा मामला
- बता दें कि कुछ दिन पहले लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने घाटे में चल रही मेट्रो को उबारने के लिए मेट्रो रूट पर ऑटो, टेंपो को हटाए जाने के लिए आरटीओ से पत्राचार किया था.
- ऑटो यूनियन इसका विरोध कर रहा है. आरटीओ के साथ मीटिंग कर ऑटो यूनियन इस बात की मांग करेगी कि मेट्रो रूट से ऑटो हटाने के बजाय ऑटो को फेयर मीटर से लैस कर दिया जाए.
मेट्रो रूट से ऑटो हटाए जाने पर मैं तो यह कहूंगा कि अगर ऑटो बंद करने की बात है तो यह निहायत ही गलत बात है. इससे हमारे दैनिक यात्री को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. मेट्रो एक अलग साधन है और ऑटो एक अलग साधन और विक्रम टेंपो अलग. हमारा सजेशन यह है कि कई शहरों में मेट्रो के रूट पर हर तरह के साधन चलते हैं, किसी तरह की कोई रोक नहीं है. जो पैसेंजर जिस साधन से चलना चाहता है उसको, उसकी आजादी मिलनी चाहिए. लखनऊ शहर में हमारा जो ऑटो रिक्शा है वह भी शेयरिंग में चलता है तो हमारी सलाह है कि मेट्रो रूट पर ऑटो बंद करने से बेहतर होगा इसमें मीटर सिस्टम को लागू कर दिया जाए.
-लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ अध्यक्ष पंकज दीक्षित