प्रतापगढ़: जिले की कोतवाली कंधई के गांव ईसनपुर में पूर्व डीजीसी क्रिमिनल शचीन्द्र सिंह के घर पर दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते हमला बोल दिया. दबंगों ने घर घुसकर जमकर तोड़फोड़ करने के साथ ही कई राउंड फायरिंग की. इस दौरान एक युवक के पैर में गोली लग गई. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोतवाली कंधई के गांव ईसनपुर में गुरुवार की सुबह पूर्व डीजीसी क्रिमिनल शचीन्द्र सिंह के घर पर गांव के ही सौमित्र शेखर सिंह ने पुरानी रंजिश चलते हमला बोल दिया. इस दौरान शेखर सिंह ने कई राउंड फायरिंग की. इस हमले में शचीन्द्र सिंह के भाई आदित्य सिंह के पैर में गोली लग गई, जिससे आदित्य सिंह घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर सीओ पट्टी, कंधई एसओ समेत भारी पुलिस बल पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में बदमाशों का आंतक, मामूली विवाद में मैजिक चालक को मारी गोली