बागपत: जिले में किरठल गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया है. हमले के अन्य फरार आरोपितों की तलाश पुलिस कर रही है.
यह भी पढ़ें: रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्त्या
एक आरोपी हुआ गिरफ्तार
मंगलवार को छपरौली सीएचसी से आरआरटी टीम प्रथम में शामिल डाक्टर मंसूर और डाक्टर शिखा गाड़ी से किरठल गांव में 10 कोरोनो पाजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट करने गए थे. वे बसंत के मकान पर कोरोना पाजिटिव को होम आइसोलेट कर रहे थे, इसी दौरान दीपक और चेचेरे भाई विटिन, गौरव ओर विनोद की बेटियों ने तीन चार लोगों के साथ टीम पर हमला बोल दिया, जिसमें चालक सौरव का सिर फट गया. जबकि डाक्टरों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. किट आदि सामान भी तोड़ दिया गया. आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. गुरुवार को मुख्य आरोपी दीपक को रमाला तिराहा से गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.
यह है पूरा मामला
रमाला थाना क्षेत्र के गांव किरठल में दो कोरोना के पेशेंट मिले थे, जिसके बाद से मेडिकल टीम बार-बार गांव के लोगों से आईसोलेसन के लिए और अन्य जांच के लिए बोल रही थी. बुधवार को इसी संबंध में मेडिकल टीम किरठल गांव पहुंची. तभी अजेन्द्र के पुत्र दीपक ने अन्य साथियों के साथ मिलकर टीम के साथ मारपीट की और धक्का मुक्की की. इस संबंध में कल रमाला थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद गुरुवार को मुख्य आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया गया है.