लखनऊ: केजीएमयू के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर साकेत कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. केजीएमयू प्रशासन ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. यह स्थिति तब है जब संस्थान का नेफ्रोलॉजी विभाग लगभग बंद हो चुका है. वहीं केजीएमयू को एशिया का सबसे बड़ा चिकित्सा शिक्षण संस्थान भी बताया जाता है, लेकिन यहां आने वाले तमाम संकाय सदस्य ज्यादा दिन रुक नहीं पा रहे है. इसके पीछे वजह अलग-अलग बताई जाती है, लेकिन इतना जरूर है कि नए संकाय सदस्यों के चले जाने का नुकसान छात्रों के साथ ही मरीजों को भी उठाना पड़ता है.
इस बार सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर साकेत कुमार ने इस्तीफा दिया है. डॉक्टर साकेत की पहचान काफी सुलझे हुए चिकित्सकों में रही है. लिवर ट्रांसप्लांट की तैयारी में उनका सक्रिय योगदान रहा है. ट्रांसप्लांट होने के 1 दिन बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया. प्लांट करने वाली टीम के लिए जारी सूची में उनका नाम शामिल नहीं था. हालांकि इस मुद्दे पर वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
फिलहाल केजीएमयू प्रशासन ने उनका इस्तीफा 23 मार्च को स्वीकार कर लिया है. इसके पहले केजीएमयू के 3 विभागों को 3 प्रोफेसर भी यहां से जा चुके हैं. मेट्रोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एके त्रिपाठी लोहिया संस्थान के निदेशक बन गए हैं. वहीं एनाटॉमी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रणधीर कुमार और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रोफेसर विजय कुमार मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. जब इस पूरे मामले पर हमने केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से बातचीत की तो उन्होंने बेहतर विकल्प मिलने की बात कही.