ETV Bharat / briefs

देवबंद: एटीएस की छापेमारी में गिरफ्तार युवक हुए रिहा, जी रहे सामान्य जिंदगी - up news

पुलवामा आतंकी हमले के बाद देवबंद में एटीएस की टीम ने छापेमारी में 2 आतंकियों समेत कई अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद आतंकियों के अलावा अन्य सभी को छोड़ दिया गया है. अब यह सभी युवक अपने सामान्य जिंदगी में वापस लौट गए हैं.

एटीएस की छापेमारी पर उड़ीसा विधानसभा में उठे सवाल.
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 9:12 AM IST

Updated : Mar 2, 2019, 12:14 PM IST

सहारनपुर : पुलवामा आतंकी हमले के बाद अलर्ट हुई सुरक्षा एजेंसियों ने छापेमारी के दौरान फतवों की नगरी देवबंद से जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान एटीएस ने मदरसों के कई अन्य छात्रों को भी हिरासत में लिया था,बाद में दो आतंकियों के अलावा अन्य सभी युवकों को यूपी एटीएस ने रिहा कर दिया था. वहीं देवबंद प्रशासन का कहना है कि फिलहाल गिरफ्तार किए गए सभी युवक मदरसों में दीनी तालीम हासिल कर रहे हैं.

एटीएस की छापेमारी के बाद गिरफ्तार किए गये युवक हुए रिहा.

21 फरवरी की रात जब एटीएस की टीम ने देवबंद की नाज मंजिल में छापेमारी कर एक दर्जन युवकों को हिरासत में लिया और उनसे गंभीरता से पूछताछ की तो पता चला कि उनमें से दो युवक शहनवाज और आकिब मलिक जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हैं. पूछताछ के बाद एटीएस ने जहां दोनों आतंकियो को गिरफ्तार कर लिया, वहीं बाकी छात्रों और युवकों को पूछताछ कर वापस देवबंद भेज दिया था.

'छात्रों को मीडिया के सामने न आने की हिदायत'

वहीं जब इस बात की पुष्टि के लिए ईटीवी भारत की टीम ने देवबंद पहुंचकर हिरासत में लिए गए छात्रों से बात करनी चाही तो दारुल उलूम प्रबंधन ने छात्रों को सुरक्षा कारणों से मीडिया के समाने न आने का हवाला दे दिया. उन्होंने बताया कि सभी युवक उड़ीसा, आसाम, आजमगढ़ समेत अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं. इनमें कई युवक कपड़ा सिलाई और कपड़ा बेचने का काम करते हैं, जबकि कई देवबंद में रहकर विभिन्न मदरसों में दीनी तालीम हासिल कर रहे हैं.

undefined

मामले में एटीएस की जांच जारी

फिलहाल पकड़े गए आतंकियों के मामले में एटीएस की टीम अभी भी जांच कर रही है, जिसके चलते स्थानीय पुलिस अधिकारी कैमरे के सामने आने से कन्नी काट रहे हैं.

सहारनपुर : पुलवामा आतंकी हमले के बाद अलर्ट हुई सुरक्षा एजेंसियों ने छापेमारी के दौरान फतवों की नगरी देवबंद से जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान एटीएस ने मदरसों के कई अन्य छात्रों को भी हिरासत में लिया था,बाद में दो आतंकियों के अलावा अन्य सभी युवकों को यूपी एटीएस ने रिहा कर दिया था. वहीं देवबंद प्रशासन का कहना है कि फिलहाल गिरफ्तार किए गए सभी युवक मदरसों में दीनी तालीम हासिल कर रहे हैं.

एटीएस की छापेमारी के बाद गिरफ्तार किए गये युवक हुए रिहा.

21 फरवरी की रात जब एटीएस की टीम ने देवबंद की नाज मंजिल में छापेमारी कर एक दर्जन युवकों को हिरासत में लिया और उनसे गंभीरता से पूछताछ की तो पता चला कि उनमें से दो युवक शहनवाज और आकिब मलिक जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हैं. पूछताछ के बाद एटीएस ने जहां दोनों आतंकियो को गिरफ्तार कर लिया, वहीं बाकी छात्रों और युवकों को पूछताछ कर वापस देवबंद भेज दिया था.

'छात्रों को मीडिया के सामने न आने की हिदायत'

वहीं जब इस बात की पुष्टि के लिए ईटीवी भारत की टीम ने देवबंद पहुंचकर हिरासत में लिए गए छात्रों से बात करनी चाही तो दारुल उलूम प्रबंधन ने छात्रों को सुरक्षा कारणों से मीडिया के समाने न आने का हवाला दे दिया. उन्होंने बताया कि सभी युवक उड़ीसा, आसाम, आजमगढ़ समेत अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं. इनमें कई युवक कपड़ा सिलाई और कपड़ा बेचने का काम करते हैं, जबकि कई देवबंद में रहकर विभिन्न मदरसों में दीनी तालीम हासिल कर रहे हैं.

undefined

मामले में एटीएस की जांच जारी

फिलहाल पकड़े गए आतंकियों के मामले में एटीएस की टीम अभी भी जांच कर रही है, जिसके चलते स्थानीय पुलिस अधिकारी कैमरे के सामने आने से कन्नी काट रहे हैं.

Intro:नोट एक फ़ाइल में फ़ाइल बाइट ओर फुटेज है सहारनपुर : 21 फरवरी की रात मे एटीएस की टीम ने फतवो की नगरी देवबंद की नाज मंजिल मे छापामारी कर एक दर्जन युवको को हिरासत मे लिया था टीम ने गंभीरता से युवको से पूछताछ की तो उनमे से शहनवाज और आकिब मलिक जैश ए मोहम्मद के आतंकी निकले। पूछताछ के बाद एटीएस ने जहां दोनो आतंकियो को गिरफ्तार कर लिया था वही बाकि छात्रो एवं युवको को पूछताछ कर वापस देवबंद भेज दिया। बताया जा रहा है सभी युवक उड़ीसा, आसाम, आजमगढ़ समेत अलग अलग जगहो के रहने वाले है। जिनमे से कई युवक कपड़ा सिलाई और बेचने का काम करते है जबकि कई देवबंद मे रहकर विभिन्न मदरसों मे दीनी तालीम हासिल कर रहे है। पकड़े गए आतंकियों के मामले की जांच एटीएस कर रही है। जिसके चलते स्थानीय पुलिस अधिकारी कैमरे के सामने आने से कन्नी काट रही है। उधर जब हमने एटीएस की  गिरफ्त से आए छात्रो से बात करनी चाही तो दारुल उलूम प्रबंधन के निर्देशो का हवाला देकर मीडिया के सामने आने से मना कर रहे है


Body:VO 1 - आपको बता दे कि जम्मूकश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद एटीएस ने कस्बा देवबन्द को रडार पर लेकर छापेमारी की तो नाज मंजिल से जैश ए मोहम्मद के 2 आतंकी पकड़े गए। जिसके बाद पुलिस एवं खुफिया विभाग में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान एटीएस ने कस्बे की नाज मंजिल के कमरा नंबर A-3 और A-4 से दर्जन भर युवकों को भी हिरासत में लिया था। जिन्हें बाद में पूछताछ कर सकुशल दे देवबंद भेज दिया था। एटीएस की गिरफ्त से छूट कर आये युवक फिर से अपने अपनी अपनी दिनचर्या में लग गए। एटीएस की हिरासत से छिटकर आये युवकों में ज्यादातर मदरसों के छात्र थे। जबकि कई लोग उड़ीसा ओर आसाम समेत कई राज्यो से कपड़ा आदि बेचने का काम करते है। एटीएस की टीम पकड़े गए जैश ए मोहम्मद के दोनों आतंकियों शाहनवाज और आकिब मलिक को लखनऊ ले गई। जबकि बाकी युवक देवबन्द वापस चले गए। शुक्रवार को उड़ीसा की विधान सभा मे सवाल उठा कि पकड़े गए सभी युवक 17 फरवरी से लापता है लेकिन हकीकत कुछ और है। एटीएस द्वारा उड़ीसा का कोई छात्र नही बल्कि एक ही युवक जाहिद रमजान था जो कपड़ा बेचने का काम करता है। जहीर , रहमान समेत 4 आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले जबकि बाकी 3 आसाम रहने वाले थे। जो अब अपने मदरसों में पढ़ाई कर रहे है। लेकिन जब हमने उनसे बात करनी चाही तो मदरसा प्रबधन के निर्देश का हवाला देते हुए कैमरे के सामने आने से मना कर दिया।


Conclusion:रोशन लाल सैनी सहारनपुर 9121293042 9759945153
Last Updated : Mar 2, 2019, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.