मिर्जापुर : अनुप्रिया पटेल को मोदी सरकार-2 में जगह न मिलने से मिर्जापुरवासी निराश हो गए हैं. उनको उम्मीद थी कि राज्य मंत्री के बाद अनुप्रिया पटेल अब मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनेंगी, लेकिन मंत्री न बनने से कार्यकर्ताओं और जनपदवासियों को निराशा हाथ लगी है. इस बीच एक चर्चा जोरों पर है कि मंत्री के लिए फोन आया था कि नहीं. इसको लेकर मिर्जापुर जिलाध्यक्ष ने कहा यह राष्ट्रीय नेतृत्व ही बता पाएगा. हांं, यह जरूर है कि मंत्री न बनने से विकास जरूर प्रभावित होगा और हमें उम्मीद है कि कैबिनेट विस्तार में दोबारा वह मंत्री जरूर बनेंगी.
मोदी कैबिनेट में अपना दल को नहीं मिली जगह
- भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) की सांसद लोकसभा चुनाव में भारी मतों से परचम लहराने वाली अनुप्रिया पटेल को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से समर्थकों और कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई है.
- चुनाव जीतने के बाद से ही जनपदवासियों और कार्यकर्ताओं को अनुप्रिया पटेल को मंत्री पद मिलने की बड़ी उम्मीदें थीं.
- अनुप्रिया पटेल के निराश समर्थक कह रहे हैं कि इस उम्मीद से हम लोगों ने उन्हें चुना था कि मिर्जापुर में जो विकास का कार्य बाकी है, वह अनुप्रिया पटेल मंत्री बनने के बाद पूरा करेंगी, लेकिन वह पूरा नहीं हो सका.
- अनुप्रिया पटेल दोबारा चुनाव जीत कर सांसद बनीं हैं. क्षेत्र में और तेजी से विकास होगा, लेकिन मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से अब मिर्जापुर का विकास धीमा हो गया है.
- अनुप्रिया पटेल के समर्थक अनुप्रिया को मंत्रिमंडल में जगह देने की मांग कर रहे हैं.
- अनुप्रिया पटेल के वोटरों का कहना है कि वे मंत्री थीं, जिस वजह से जिले में बहुत विकास हुआ है.
- पिछली सरकार में हुआ विकास कई सालों बाद मिर्जापुर में देखने को मिला है.
- उनको दोबारा मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी तो मिर्जापुर का और विकास होगा.
हम लोगों को बड़ी उम्मीद थी कि मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी. यहां के लोगों को भी बहुत उम्मीद थी इस मंत्रिमंडल में भी अनुप्रिया पटेल को जगह मिलेगी, लेकिन जगह नहीं मिली है. लोग निराश हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है मोदी सरकार में अगले कैबिनेट विस्तार में कैबिनेट मंत्री जरूर बनेंगी. हम उनके सहयोगी हैं, हमने गठबंधन धर्म का ईमानदारी से पालन किया है. मंत्री जी ने हमारी कई सीटों पर प्रचार भी किया था. इसलिए हमें उम्मीद है आगे मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें जरूर जगह मिलेगी. यह राष्ट्रीय नेतृत्व का मामला है कि फोन आया था कि नहीं. यह तो वही बता सकते हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है वह मंत्री जरूर बनेंगी. उनके मंत्री न रहने पर जिले में कार्य प्रभावित होगा.
रमाकांत पटेल, अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष, मिर्जापुर