कन्नौज: पिता की डांट से नाराज युवक ने रविवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इसकी जानकारी होते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. घटना जिले के सदर कोतवाली के वंशरामऊ गांव की है.
जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली के वंशरामऊ गांव निवासी परशुराम अपने तीन बेटों के साथ कानपुर की एक चप्पल फैक्ट्री में काम करते हैं. बीते शुक्रवार को दिवाली पर्व मनाने के लिए गांव आए थे. बीते शनिवार की शाम उनका छोटा बेटा अर्पित अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर घर आया था. बेटे को नशे में देख उन्होंने डांट लगा दी. इससे नाराज होकर अर्पित अपना मोबाइल घर में फेंककर चला गया. दिवाली की पूजा करने के बाद परिजनों ने युवक की खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका.
शर्ट को बनाया फांसी का फंदा
रविवार की सुबह ग्रामीण जब खेतों की ओर गए तो युवक का शव पेड़ के नीचे पड़ा देखा. गले में शर्ट का फंदा लगा हुआ था. आनन-फानन में ग्रामीणों ने परिजनों को उसकी मौत की सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों में शव को देखकर चीख पुकार मच गई. मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव का पंचानामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
खुदकुशी की वजह बनी शराब
पीड़ित परिजनों के मुताबिक, अर्पित शुक्रवार को ही कानपुर से लौटा था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम को ही गांव के कुछ लोगों ने उसको शराब पिला दी थी. दिवाली के दिन भी वह नशे में धुत था. इस पर उसके पिता परशुराम ने डांट फटकार लगाते हुए भला-बुरा कह दिया था. इससे छुब्ध होकर उसने गांव के बाहर पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.