ETV Bharat / briefs

...जब शहीद की पत्नी को देख भावुक हुए अमिताभ बच्चन - बॉलीवुड

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान महेश कुमार यादव की पत्नी संजू देवी को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुंबई बुलाकर पांच लाख रुपये का चेक सौंपा. साथ ही भविष्य में भी हरसंभव मदद का भरोसा दिया. बता दें कि प्रयागराज मेजा तहसील क्षेत्र के बदल का पुरवा गांव के महेश कुमार यादव सीआरपीएफ के जवान थे. बीते 14 फरवरी को जम्मू के पुलवामा फिदायीन आतंकी हमले में शहीद हो गए थे.

शहीद की पत्नी को देख भावुक हुए अमिताभ बच्चन
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 10:54 PM IST

प्रयागराज : बिहार के 2100 किसानों का कर्ज चुकाने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपना एक और वादा पूरा किया. उन्होंने अपने मुंबई निवास पर पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद करते हुए चेक सौंपे. इस दौरान उनके साथ अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता नंदा भी मौजूद थीं.

etv bharat
शहीद हुए सीआरपीएफ जवान महेश कुमार यादव

भावुक हुए अमिताभ बच्चन

  • शहीद की पत्नी को देख भावुक हुए अमिताभ.
  • पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिवारों की अमिताभ बच्चन ने की मदद.
  • अमिताभ बच्चन ने शहीदों के परिजनों को सौंपे 5-5 लाख रुपये का दिया चेक.
  • पर्सनल ब्लॉग के जरिए अमिताभ बच्चन ने कहा, एक और वादा पूरा किया.
  • फरवरी में हुए हमले के बाद की थी शहीदों के परिवारों की मदद की घोषणा.
  • शहीद की पत्नी को देखकर बिग बी भावुक हो गए.
  • बिग बी ने शहीद के परिजनों का ढ़ांढस बढ़ाया और कहा कि महेश यादव पर हमें गर्व है.
  • देश की सुरक्षा करते हुये महेश कुमार यादव ने दिया बलिदान.
  • चेक सौंपते हुए अमिताभ बच्चन ने उनके हर सुख-दुःख में साथ रहने का दिया आश्वासन

प्रयागराज : बिहार के 2100 किसानों का कर्ज चुकाने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपना एक और वादा पूरा किया. उन्होंने अपने मुंबई निवास पर पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद करते हुए चेक सौंपे. इस दौरान उनके साथ अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता नंदा भी मौजूद थीं.

etv bharat
शहीद हुए सीआरपीएफ जवान महेश कुमार यादव

भावुक हुए अमिताभ बच्चन

  • शहीद की पत्नी को देख भावुक हुए अमिताभ.
  • पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिवारों की अमिताभ बच्चन ने की मदद.
  • अमिताभ बच्चन ने शहीदों के परिजनों को सौंपे 5-5 लाख रुपये का दिया चेक.
  • पर्सनल ब्लॉग के जरिए अमिताभ बच्चन ने कहा, एक और वादा पूरा किया.
  • फरवरी में हुए हमले के बाद की थी शहीदों के परिवारों की मदद की घोषणा.
  • शहीद की पत्नी को देखकर बिग बी भावुक हो गए.
  • बिग बी ने शहीद के परिजनों का ढ़ांढस बढ़ाया और कहा कि महेश यादव पर हमें गर्व है.
  • देश की सुरक्षा करते हुये महेश कुमार यादव ने दिया बलिदान.
  • चेक सौंपते हुए अमिताभ बच्चन ने उनके हर सुख-दुःख में साथ रहने का दिया आश्वासन
Intro:मेजा/प्रयागराज





मेजा तहसील क्षेत्र के बदल का पुरवा गाव के महेश कुमार यादव सीआरपीएफ के जवान थे। बीते 14 फरवरी को जम्मू के पुलवामा फिदायीन आतंकी हमले में शहीद हो गए थे।

12जून को शहीद की पत्नी संजू देवी, भाई अमरेश यादव व साला विजय यादव अमिताभ बच्चन से मिलने उनके जनक बंगला, जूही मुम्बई पहुचे। जहा शहीद की पत्नी संजू की हम आंखे देख बिग भी खुद भावुक हो गए। उन्होंने शहीद परिजनों का ढाढस बढ़ाया और कहा कि महेश यादव पर हमें गर्व है। देश की सुरक्षा करते हिये उन्होंने बलिदान दिया है। बिग बी ने पत्नी संजू व भाई अमरेश और शहीद महेश के साले का हालचाल भी जाना। इसके बाद बिग बी ने शहीद की पत्नी के नाम पांच लाख व पिता राजकुमार यादव के नाम ढाई लाख और माता शांति देवी के नाम ढाई लाख का चेक शौपा और उनके हर सुख-दुःख में साथ रहने का आश्वासन दिया।

बतादें की महेश यादव की शहादत पर समूचे मेजा में गम का माहौल बना हुआ था। शहीद महेश के गाव जाने वाली सड़क एन एच 76 से लेकर उनके घर तक भरी हुई थी। भारी जनसंख्या में लोंगो की भीड़ रही और हर एक व्यक्ति की आंखों से आंशू निकल रहे थे।
इतना ही नही यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शहीद महेश यादव के घर पहुचे थे और परिजनों से मिले। शहीद के बच्चे समर-शाहिल को देख अखिलेश यादव खुद भावुक हो गए थे। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया था कि जरूरतों पर उन्हें याद करें, उनसे जो भी मदद हो सकेगी अवश्य करेंगे। इसके अलावा भी प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता, मंत्री अनुप्रिया पटेल, रीता बहुगुणा जोशी, बासुदेव यादव, नरेंद्र सिंह, बाबा तिवारी, अशोक सिंह, गामा पाण्डेय समेत कई नेताओं ने शहीद के परिजनों से मिल उनका ढाढ़स बढ़ाया था।


रिपोर्ट-Rajesh kumar gaur
Meja,Pryagraj
10007Body:मेजा/प्रयागराज





मेजा तहसील क्षेत्र के बदल का पुरवा गाव के महेश कुमार यादव सीआरपीएफ के जवान थे। बीते 14 फरवरी को जम्मू के पुलवामा फिदायीन आतंकी हमले में शहीद हो गए थे।

12जून को शहीद की पत्नी संजू देवी, भाई अमरेश यादव व साला विजय यादव अमिताभ बच्चन से मिलने उनके जनक बंगला, जूही मुम्बई पहुचे। जहा शहीद की पत्नी संजू की हम आंखे देख बिग भी खुद भावुक हो गए। उन्होंने शहीद परिजनों का ढाढस बढ़ाया और कहा कि महेश यादव पर हमें गर्व है। देश की सुरक्षा करते हिये उन्होंने बलिदान दिया है। बिग बी ने पत्नी संजू व भाई अमरेश और शहीद महेश के साले का हालचाल भी जाना। इसके बाद बिग बी ने शहीद की पत्नी के नाम पांच लाख व पिता राजकुमार यादव के नाम ढाई लाख और माता शांति देवी के नाम ढाई लाख का चेक शौपा और उनके हर सुख-दुःख में साथ रहने का आश्वासन दिया।

बतादें की महेश यादव की शहादत पर समूचे मेजा में गम का माहौल बना हुआ था। शहीद महेश के गाव जाने वाली सड़क एन एच 76 से लेकर उनके घर तक भरी हुई थी। भारी जनसंख्या में लोंगो की भीड़ रही और हर एक व्यक्ति की आंखों से आंशू निकल रहे थे।
इतना ही नही यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शहीद महेश यादव के घर पहुचे थे और परिजनों से मिले। शहीद के बच्चे समर-शाहिल को देख अखिलेश यादव खुद भावुक हो गए थे। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया था कि जरूरतों पर उन्हें याद करें, उनसे जो भी मदद हो सकेगी अवश्य करेंगे। इसके अलावा भी प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता, मंत्री अनुप्रिया पटेल, रीता बहुगुणा जोशी, बासुदेव यादव, नरेंद्र सिंह, बाबा तिवारी, अशोक सिंह, गामा पाण्डेय समेत कई नेताओं ने शहीद के परिजनों से मिल उनका ढाढ़स बढ़ाया था।


रिपोर्ट-Rajesh kumar gaur
Meja,Pryagraj
10007Conclusion:

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.