बागपत से 45 किलोमीटर दूर भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि से रविवार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जनसभा का आयोजन किया. इस दौरान डॉ. सत्यपाल सिंह के साथ बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहें. अमित शाह ने मंच से विवादित बयान देते हुए कहा कि पिछली सरकार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोग पलायन करते थे.
लेकिन अब जो पलायन कराने वाले पलायन हो गए हैं. पलायन करवाने की या कराने की किसी की हिम्मत नहीं हो रही हैं. इससे पहले ये गुंडे बहू, बेटी, मां का अपमान करते थे और पुलिस इन गुंडों का खिलाफ एफआईआर भी दर्ज नहीं करती थी. लेकिन योगी सरकार ने उन गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया हैं. मैंने देखा है कि बड़े-बड़े आरोपी गले में स्लेट डालकर पुलिस से गुहार लगा रहे हैं कि हमें जेल में डाल दो हमारा एनकाउंटर ना करो. यह देखकर कलेजे में ठंडक पड़ती है.
उत्तर प्रदेश के अंदर यह काम सिर्फ बीजेपी सरकार ही कर सकती हैं. कई लोगों को भूमाफिया से योगी सरकार ने छुटकारा दिलाया हैं. इससे पहले बागपत में दलितों की स्थिति क्या थी. यहां के दबंग लोग वोट नहीं करने देते थे. अब भाजपा की सरकार है वोट करने से आपको कोई भी नहीं रोक सकता मत आपका अधिकार है.