बाराबंकी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बाराबंकी में कुर्सी विधानसभा के निंदूरा पहुंचे, जहां उन्होंने बाराबंकी से भाजपा के लोकसभा के प्रत्याशी उपेंद्र सिंह रावत के लिए विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. वहीं 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाराबंकी के हैदरगढ़ विधानसभा पहुंच रहे हैं और उससे पहले ही जनता मोदी-मोदी कर रही है.
सतीश का कहना है कि उनको दो हजार रुपये और सरकार द्वारा दिया जाने वाला लाभ प्राप्त हुआ है. उनको सरकार की लगभग सभी योजनाओं का फायदा मिला है. इसलिए वे मोदी को ही वोट करने वाले हैं.
राम नारायण मौर्य का कहना है कि उन्हें भाजपा से कोई लाभ तो नहीं मिला लेकिन उनको आशा है कि उन्हें ऐसी ही सरकार से लाभ मिलेगा. उनका मानना है कि मोदी सरकार ने देश हित में अच्छा काम किया है. उनको कुछ नहीं मिला कोई बात नहीं है लेकिन देश के हित में बेहतर काम किया है. इसके लिए वह मोदी को ही वोट करने वाले हैं.
संजय रावत का कहना है की उनके गांव में आजादी के 68 सालों तक बिजली नहीं आई थी लेकिन नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके गांव में बिजली आ गई. उनको योजनाओं का लाभ भी मिला है तथा उनके खाते में 2000 रुपए भी आए हैं. इसलिए वह प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी जी को ही देखना चाहते हैं.
रैली स्थलों पर अक्सर लोग अपने-अपने नेताओं की बात कहते हैं लेकिन जब हमने कुछ सामान्य लोगों से बात की तो साफ पता चल रहा था कि जनता मोदी - मोदी कह रही है. अब यह और बात है कि 23 मई को रिजल्ट में क्या आता है और सचमुच किसे जनता पसंद करती है. यह देखने वाली बात होगी. लेकिन फिलहाल तो मामला यही है कि बाराबंकी की जनता 'मोदी-मोदी' कह रही है.