रामपुर: राज्यसभा सांसद अमर सिंह रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा के समर्थन में पिछले तीन दिनों से रामपुर में डेरा डाले हुए हैं. उन्होंने जया प्रदा के लिए कई जनसभाएं भी संबोधित की. रविवार को अमर सिंह ने प्रेस वार्ता कर आजम खान पर जमकर निशाना साधा.
अमर सिंह ने आजम खान को नाई बताया. उन्होंने कहा कि वह मोदी जी को कहतें हैं कि वे पिछड़े नहीं नहीं है. कल को कहेंगे अमर सिंह ठाकुर नहीं है. आज तक हमने किसी की जाति पर हमला नहीं किया. हमने आज तक नहीं कहा कि आजम खान बिजनौर का नाई हैं. अमर सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि मैंने आज तक नहीं कहा कि आजम खान के चाचा नवाब के घुड़साल में घोड़ों की लीद उठाया करते थे.