अलीगढ़:अलीगढ़ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत थाना इगलास के कजरौठ गांव में लाखों रुपये कीमत की अवैध शराब पकड़ी गई है. पुलिस के अनुसार अवैध शराब के लिए की जा रही छापेमारी अभियान के तहत थाना इगलास की कजरौठ गांव में कार्रवाई की.
इस पुलिसिया अभियान में कजरौठ के सौदान सिंह के यहां से दबिश दी, जिसमें सौदान सिंह पकड़ा गया जबकि मौके से दो अभियुक्त सोनू और शिव कुमार भागने में रहे सफल. जिनके कब्जे से क्रेजी रोमियो मार्का 1हजार 4 सौ 44 पौआ शराब ,20 लीटर अबमिश्रित शराब प्लास्टिक की केन में, 90 खाली ढक्कन,600 ग्राम यूरिया और एक गाड़ी मैक्स पिकअप बरामद हुई .
दबिश के बाद क्षेत्राधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि उन्हें बडी़ मात्रा में शराब बनाने वाला यूरिया मिला. वहीं मौके से आरोपी सोनू और शिव कुमार फरार हो गये और सौदान सिंह नामक युवक को मौके से पकड़ लिया गया है. पकड़ी गयी शराब की कीमत एक लाख से ऊपर बतायी जा रही है.