ETV Bharat / briefs

अलीगढ़ पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद - UP Excise

अलीगढ़ क्षेत्र के इगलास के कजरौठ गांव में शराब का अवैध काम हो रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने कजरौठ गांव के सौदान सिंह के यहां दबिश दी. यहां से पुलिस को एक अवैध शराब के ढ़ुलाई में इस्तेमाल होने वाली मैक्स गाड़ी सहित भारी मात्रा में अवैध शराब मिली.

अलीगढ़ पुलिस
author img

By

Published : Feb 4, 2019, 7:44 AM IST

अलीगढ़:अलीगढ़ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत थाना इगलास के कजरौठ गांव में लाखों रुपये कीमत की अवैध शराब पकड़ी गई है. पुलिस के अनुसार अवैध शराब के लिए की जा रही छापेमारी अभियान के तहत थाना इगलास की कजरौठ गांव में कार्रवाई की.

अलीगढ़ पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद
undefined

इस पुलिसिया अभियान में कजरौठ के सौदान सिंह के यहां से दबिश दी, जिसमें सौदान सिंह पकड़ा गया जबकि मौके से दो अभियुक्त सोनू और शिव कुमार भागने में रहे सफल. जिनके कब्जे से क्रेजी रोमियो मार्का 1हजार 4 सौ 44 पौआ शराब ,20 लीटर अबमिश्रित शराब प्लास्टिक की केन में, 90 खाली ढक्कन,600 ग्राम यूरिया और एक गाड़ी मैक्स पिकअप बरामद हुई .

दबिश के बाद क्षेत्राधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि उन्हें बडी़ मात्रा में शराब बनाने वाला यूरिया मिला. वहीं मौके से आरोपी सोनू और शिव कुमार फरार हो गये और सौदान सिंह नामक युवक को मौके से पकड़ लिया गया है. पकड़ी गयी शराब की कीमत एक लाख से ऊपर बतायी जा रही है.

अलीगढ़:अलीगढ़ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत थाना इगलास के कजरौठ गांव में लाखों रुपये कीमत की अवैध शराब पकड़ी गई है. पुलिस के अनुसार अवैध शराब के लिए की जा रही छापेमारी अभियान के तहत थाना इगलास की कजरौठ गांव में कार्रवाई की.

अलीगढ़ पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद
undefined

इस पुलिसिया अभियान में कजरौठ के सौदान सिंह के यहां से दबिश दी, जिसमें सौदान सिंह पकड़ा गया जबकि मौके से दो अभियुक्त सोनू और शिव कुमार भागने में रहे सफल. जिनके कब्जे से क्रेजी रोमियो मार्का 1हजार 4 सौ 44 पौआ शराब ,20 लीटर अबमिश्रित शराब प्लास्टिक की केन में, 90 खाली ढक्कन,600 ग्राम यूरिया और एक गाड़ी मैक्स पिकअप बरामद हुई .

दबिश के बाद क्षेत्राधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि उन्हें बडी़ मात्रा में शराब बनाने वाला यूरिया मिला. वहीं मौके से आरोपी सोनू और शिव कुमार फरार हो गये और सौदान सिंह नामक युवक को मौके से पकड़ लिया गया है. पकड़ी गयी शराब की कीमत एक लाख से ऊपर बतायी जा रही है.

Intro:अलीगढ़:अलीगढ़ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अवैध अभियान के तहत थाना इगलास के कजरौठ गांव में लाखों रुपये कीमत की अवैध शराब पकड़ी. मौके से एक मैक्स पिकअप गाड़ी क्रेजी रोमियो मार्का की 28 पेटी अवैध शराब, 20 लीटर अबमिश्रित शराब प्लास्टिक की कैन में, 90 खाली पव्वा ढक्कन और 6 सौ ग्राम यूरिया सहित एक तस्कर गिरफ्तार दो फरार.


Body:पुलिस के अनुसार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब अभियान के तहत थाना इगलास की पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था गश्त व तलाश वांछित अपराधी चेकिंग, संदिग्ध व्यक्ति व अवैध शराब अभियान के चलते अभियुक्त सौदान सिंह निवासी का कजरौठ थाना इगलास को अवैध शराब सहित पकड़ा. जिसमें मौके से दो अभियुक्त सोनू और शिव कुमार भागने में रहे सफल. जिनके कब्जे से क्रेजी रोमियो मार्का 1हजार 4 सौ 44 पौआ शराब ,20 लीटर अबमिश्रित शराब प्लास्टिक की केन में, 90 खाली ढक्कन,600 ग्राम यूरिया और एक गाड़ी मैक्स पिकअप हुयी बरामद.


Conclusion:क्षेत्राधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया सूचना मिली थी क्षेत्र में शराब का अवैध काम हो रहा है.इस सूचना पर उन्होंने कजरौठ के गांव सौदान सिंह के यहां दबिश दी. एक मैक्स गाड़ी, 1500 पौआ मिले. कुछ बनी हुई शराब.अधबनी शराब मिली. साथ में शराब बनाने वाला यूरिया मिला. मौके से सोनू और शिव कुमार फरार हो गये. सौदान सिंह को मौके से पकड़ा गया है. पकड़ी गयी शराब की कीमत एक लाख से ऊपर बतायी गयी है.

बाईट- तेजवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी- इगलास


ललित कुमार, अलीगढ़
UP10052
9359724617
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.