ETV Bharat / briefs

मण्डलायुक्त ने कासगंज का किया निरीक्षण, जिले में अब ट्रूनेट मशीन से होगी कोरोना की जांच

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 5:55 PM IST

शुक्रवार को अलीगढ़ मंडलायुक्त गौरी शंकर प्रियदर्शी ने कासगंज जिले का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के साथ एक समीक्षा बैठक कर जिले में कोरोना को लेकर की गई व्यवस्थाओं को जाना और कुछ दिशा-निर्देश दिए.

meeting regards corona.
अलीगढ़ मण्डलायुक्त ने की बैठक.

कासगंजः शुक्रवार को अलीगढ़ मंडलायुक्त गौरी शंकर प्रियदर्शी जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने जिले में कोरोना वायरस को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की, जहां उन्होंने बताया कि कोरोना की जांच के लिए जिले में ट्रूनेट मशीन उपलब्ध करा दी गई है.

कोरोना को लेकर की गई तैयारियां
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक के बाद मंडलायुक्त गौरी शंकर प्रियदर्शी ने बताया कि प्रत्येक जनपद में कोरोना वायरस के इलाज की व्यवस्था की जानी है. इसकी समीक्षा के लिए वह जिले के दौरे पर हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य जिले में कोरोना को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेना है.

वहीं बैठक में 15 जून से मनरेगा के बृहद रूप से चालू होने वाले कार्यों की भी समीक्षा की गई है. मंडलायुक्त ने बताया कि मनरेगा के माध्यम से विकास कार्यों को दोबारा से ढर्रे पर लाना और अर्थव्यवस्था को भी ठीक से गति देने का प्रयास किया जाएगा.

जिले में ट्रूनेट मशीन से होगा कोरोना टेस्ट
मंडलाआयुक्त गौरी शंकर प्रियदर्शी ने बताया गया कि जनपद को अब कोविड-19 टेस्ट के लिए ट्रूनेट मशीन मिल गई है. इस मशीन के माध्यम से कोरोना वायरस संदिग्धों की जांच और तत्काल सर्जरी वाले मरीजों का टेस्ट किया जाएगा. बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान डीएम सीपी सिंह, पुलिस अधीक्षक सुशील घुले और सीएमओ प्रतिमा श्रीवास्तव के अलावा कई जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

कासगंजः शुक्रवार को अलीगढ़ मंडलायुक्त गौरी शंकर प्रियदर्शी जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने जिले में कोरोना वायरस को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की, जहां उन्होंने बताया कि कोरोना की जांच के लिए जिले में ट्रूनेट मशीन उपलब्ध करा दी गई है.

कोरोना को लेकर की गई तैयारियां
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक के बाद मंडलायुक्त गौरी शंकर प्रियदर्शी ने बताया कि प्रत्येक जनपद में कोरोना वायरस के इलाज की व्यवस्था की जानी है. इसकी समीक्षा के लिए वह जिले के दौरे पर हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य जिले में कोरोना को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेना है.

वहीं बैठक में 15 जून से मनरेगा के बृहद रूप से चालू होने वाले कार्यों की भी समीक्षा की गई है. मंडलायुक्त ने बताया कि मनरेगा के माध्यम से विकास कार्यों को दोबारा से ढर्रे पर लाना और अर्थव्यवस्था को भी ठीक से गति देने का प्रयास किया जाएगा.

जिले में ट्रूनेट मशीन से होगा कोरोना टेस्ट
मंडलाआयुक्त गौरी शंकर प्रियदर्शी ने बताया गया कि जनपद को अब कोविड-19 टेस्ट के लिए ट्रूनेट मशीन मिल गई है. इस मशीन के माध्यम से कोरोना वायरस संदिग्धों की जांच और तत्काल सर्जरी वाले मरीजों का टेस्ट किया जाएगा. बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान डीएम सीपी सिंह, पुलिस अधीक्षक सुशील घुले और सीएमओ प्रतिमा श्रीवास्तव के अलावा कई जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.