शाहजहांपुर: प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मरीजों की लगातार तादात बढ़ती जा रही है. इसी के चलते शाहजहांपुर में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जिला अस्पताल में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए एक वार्ड तैयार किया गया है. सभी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के इलाज से सम्बंधित दवा उपलब्ध कराई गई है.
दरअसल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू का कहर लगातार जारी है. जिसके चलते यूपी में पिछले दिनों स्वाइन फ्लू के 421 मरीज सामने आए हैं. इसके बावजूद स्वाइन फ्लू से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ की बात करें तो 169 स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं. जिसके चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यहां के जिला अस्पताल में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए 6 बेड वाला बार्ड तैयार किया गया है. जिसमें स्वाइन फ्लू के मरीजों को रखा जाएगा. साथ ही स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए आवश्यक दवाइयां भी अस्पताल में उपलब्ध कराई गई हैं.
स्वाइन फ्लू के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरपी रावत ने बताया कि स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए वार्ड बनवाया गया है. सभी जिला अस्पतालों में डॉक्टर और दवाइयां भी मौजूद हैं. लगातार मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए इसके बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.