मऊ: थाना चिरैयाकोट अंतर्गत सर सेना ग्राम सभा में देशी शराब ठेका के सेल्समैन की हत्या कर दी गई. मृतक सेल्समैन राजेंद्र राम बरामदपुर का रहने वाला था. पिछले छह-सात महीने से वह देशी शराब ठेके पर काम कर रहा था. रविवार की सुबह उसका शव झाड़ियों से बरामद होने पर इलाके में सनसनी का माहौल है.
घटना स्थल पर पहुंचे आलाधिकारी
साथी सेल्समैन के मुताबिक वह शनिवार की रात घर से फोन आने की बात कहकर चला गया था, लेकिन रविवार की सुबह उसका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सुबह ग्रामीणों ने उसका शव देखकर स्थानीय चौकी पर इसकी सूचना दी. सूचना पाकर चौकी प्रभारी दल प्रताप सिंह साथी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. बाद में घटना स्थल का जायजा लेने के लिए सीओ मोहम्मदाबाद, थानाध्यक्ष चिरैयाकोट, एसडीएम मोहम्दाबाद और एडिशनल एसपी शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव भी पहुंचे. डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटाकर हत्या का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. हत्यारों को पकड़ने की पूरी कोशिश की जाएगी.