ETV Bharat / briefs

एकेटीयू के सभी कॉलेजो में बनेगी विशेष डेस्क, अबलाओं को मिलेगी 'शक्ति' - मिशन शक्ति हेल्प डेस्क

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने महिला और बालिका सुरक्षा सम्मान के साथ ही उनके स्वावलंबन के लिए कदम उठाए हैं. एकेटीयू ने विश्वविद्यालय से जुड़े हर कॉलेज में मिशन शक्ति हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही महिला सुरक्षा और सम्मान से जुड़े कार्यक्रम भी होंगे.

मिशन शक्ति हेल्प डेस्क
मिशन शक्ति हेल्प डेस्क
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 3:21 PM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने महिला और बालिका सुरक्षा सम्मान के साथ ही उनके स्वावलंबन के लिए अपने कॉलेजों को निर्देश जारी किया है. इसमें कहा है कि प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान को गति देने के लिए डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय भी जरूरी कदम उठाएगा. इसके तहत एकेटीयू ने विश्वविद्यालय से जुड़े हर कॉलेज में मिशन शक्ति हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश जारी किए हैं.

मिशन शक्ति हेल्प डेस्क
मिशन शक्ति हेल्प डेस्क

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध प्रदेश भर के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी संस्थानों में हेल्प डेस्क स्थापित होंगे. साथ ही इससे जुड़े आयोजन भी होंगे. रजिस्ट्रार नंदलाल सिंह ने विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी 753 कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वह अपने यहां छात्राओं के लिए अलग हेल्प डेस्क बनाएं, जिससे वह किसी तरह की दिक्कत या जरूरत पर हेल्प डेस्क से सीधे संपर्क कर सकें.

कार्यक्रमों की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश

कॉलेज महिला/बालिका सुरक्षा व सम्मान के अभियान के तहत कार्यक्रम भी आयोजित करें. विश्वविद्यालय अपने स्तर पर भी कुछ बड़े कार्यक्रम की तैयारी कर रहा है. कॉलेजों को कहा गया है कि वे इन कार्यक्रमों की सूचना 10 नवंबर तक विश्वविद्यालय को मेल पर दें. आपको बता दे कि पूर्व में भी 17 से 25 अक्टूबर तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. रजिस्ट्रार ने उन कार्यक्रमों की भी सूचना विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है. साथ ही यह भी कहा कि इससे जुड़ी जानकारी यू-राईज पोर्टल पर भी उपलब्ध है. इस अभियान के तहत संगोष्ठी सम्मान व जागरूकता कार्यक्रम होंगे.

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने महिला और बालिका सुरक्षा सम्मान के साथ ही उनके स्वावलंबन के लिए अपने कॉलेजों को निर्देश जारी किया है. इसमें कहा है कि प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान को गति देने के लिए डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय भी जरूरी कदम उठाएगा. इसके तहत एकेटीयू ने विश्वविद्यालय से जुड़े हर कॉलेज में मिशन शक्ति हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश जारी किए हैं.

मिशन शक्ति हेल्प डेस्क
मिशन शक्ति हेल्प डेस्क

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध प्रदेश भर के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी संस्थानों में हेल्प डेस्क स्थापित होंगे. साथ ही इससे जुड़े आयोजन भी होंगे. रजिस्ट्रार नंदलाल सिंह ने विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी 753 कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वह अपने यहां छात्राओं के लिए अलग हेल्प डेस्क बनाएं, जिससे वह किसी तरह की दिक्कत या जरूरत पर हेल्प डेस्क से सीधे संपर्क कर सकें.

कार्यक्रमों की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश

कॉलेज महिला/बालिका सुरक्षा व सम्मान के अभियान के तहत कार्यक्रम भी आयोजित करें. विश्वविद्यालय अपने स्तर पर भी कुछ बड़े कार्यक्रम की तैयारी कर रहा है. कॉलेजों को कहा गया है कि वे इन कार्यक्रमों की सूचना 10 नवंबर तक विश्वविद्यालय को मेल पर दें. आपको बता दे कि पूर्व में भी 17 से 25 अक्टूबर तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. रजिस्ट्रार ने उन कार्यक्रमों की भी सूचना विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है. साथ ही यह भी कहा कि इससे जुड़ी जानकारी यू-राईज पोर्टल पर भी उपलब्ध है. इस अभियान के तहत संगोष्ठी सम्मान व जागरूकता कार्यक्रम होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.