आजमगढ़ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा और रालोद गठबंधन को मजबूत गठबंधन बताते हुए कहा कि सपा-बसपा के गठबंधन से भाजपा के लोग घबराए हुए हैं.
आजमगढ़ संसदीय सीट में काटे की टक्कर
- समाजवादी पार्टी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को आजमगढ़ से चुनाव मैदान में उतारा हैं.
- भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को प्रत्याशी बनाया हैं.
- ऐसे में आजमगढ़ की यह सीट काफी महत्वपूर्ण हो जाती है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा
- अब तक कई बार आजमगढ़ चुनाव प्रचार करने के लिए आया हूं, लेकिन इस बार मैं अपनी लिए मदद मांगने आजमगढ़ वासियों से आया हूं.
- इस बार के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा का गठबंधन नई सरकार और नया पीएम बनाने जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कसा तंज
- प्रधानमंत्री एक अच्छे प्रचार मंत्री हैं, जो 180 डिग्री पर रहते हैं.
- प्रधानमंत्री ने जो भी वादा किया था सारे काम उसके उल्टे किए.
- नोटबंदी और जीएसटी से जहां करोड़ों लोग रोजगार हुए. वहीं आतंकवाद और नक्सलवाद में भी कोई कमी नहीं आई.
- प्रधानमंत्री जो भी कहते हैं उसका उल्टा ही करते हैं.
- भाजपा का परिवारवाद आप लोगों को नहीं दिखता भाजपा के लोग दो शपथ लेते हैं. एक आरएसएस की और दूसरा संविधान की.