जौनपुर : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान समाप्त होने के बाद जौनपुर में होने वाले छठवें चरण के लिए राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में करने में जुट गई है. राष्ट्रीय पार्टियां और क्षेत्रीय पार्टियां अपने-अपने स्टार प्रचारकों के साथ रोड शो और सभा करके वोट मांगने का काम कर रहे हैं.
इसी क्रम में जौनपुर से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार ने हास्य कलाकार एहसान कुरैशी के साथ रोड शो निकालकर जनता से वोट मांगा.
- जौनपुर के मछलीशहर और जौनपुर लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होना है.
- इसी क्रम में निर्दलीय प्रत्याशी अशोक सिंह ने जाने-माने हास्य कलाकार एहसान कुरेशी के साथ जौनपुर के शहरों में रोड शो कर जनता से वोट मांगा.
- यह रोड करीब 10 किमी के आसपास था, जो जनपद के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरा.
प्रत्याशी अशोक कुमार ने बताया कि
एहसान कुरैशी जी से हमारे बहुत पुराने संबंध है. महाराष्ट्र में हमारे स्कूल कंपनी और ऑफिसों में आते थे. एहसान कुरैशी ने हमारे लिए रोड शो कर वोट मांगने का काम किया. एहसान कुरेशी को जौनपुर की जनता ने बहुत प्यार दिया.
राष्ट्रीय एकता की मिसाल जौनपुर
देश में हर जगह दंगे फसाद हिंदू-मुस्लिम सुनने को मिलते रहते हैं, लेकिन जौनपुर में कभी ऐसा सुनने को नहीं मिलता है. ऐसी एकता वाली जगह में शांति के साथ रोड शो निकाला गया. मुक्षे इस रोड शो में लोगों से बहुत प्यार भी मिला.