लखनऊः अनलॉक 1.0 में छूट मिलने के बाद क्राइम रेट भी बढ़ने लगा है. इसी के तहत जिला प्रशासन भी भू-माफियाओं पर लगाम कस रहा है. इसी के मद्देनजर मंगलवार को जिला प्रशासन ने अभियान चलाकर भू-माफियाओं से शासकीय जमीनों को मुक्त कराया.
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर शासकीय जमीनों को भू-माफियाओं से लगातार मुक्त कराया जा रहा है. मंगलवार को सरोजनीनगर तहसील में अभियान चलाया गया. अभियान के तहत सरोजनीनगर तहसील में करीब 17 करोड़ से अधिक की कीमत की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
भू-माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
सरोजनी नगर तहसील के उपजिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी और उनकी टीम ने तहसील के ग्राम बिजनौर में करीब 1.698 हेक्टेयर शासकीय भूमि को खाली कराया. इस शासकीय जमीन पर प्रीति नगर हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड ने अवैध कब्जा कर रखा था.
17 करोड़ से अधिक है कीमत
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जानकारी दी कि सर्किल रेट के हिसाब से इस सरकारी जमीन की कुल कीमत 13 करोड़ है. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह का अभियान चलाया गया. इस अभियान में 4 करोड़ से अधिक की 7.424 हेक्टेयर शासकीय जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. वहीं अन्य तहसीलों में भी अभियान चलाकर करीब 5 करोड़ की सरकारी जमीन को भी खाली कराया गया.
दर्ज की जा रही एफआईआर
इससे पहले मोहनलालगंज तहसील में भी शासकीय जमीन को मुक्त कराया गया है. मोहनलालगंज तहसील की उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा के अनुसार भू-माफिया वेद यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
बीकेटी में भी चला था अभियान
राजधानी के बख्शी के तालाब के दुर्जनपुर, पारा और फर्रुखाबाद गांव में लाखों रुपये की शासकीय जमीनों को जिला प्रशासन की टीम ने भू-माफिया से खाली कराया था. वहीं कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया. बक्शी के तालाब के उप जिलाधिकारी ने बताया कि दुर्जनपुर गांव में अभियान चलाकर कई जमीनों को खाली कराया गया है. आरोपी रामबहादुर पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.
खेल के मैदान को कराया अतिक्रमण मुक्त
वहीं पारा गांव में खेल मैदान के लिए छोड़ी गई करीब 250 हेक्टेयर जमीन पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर रखा था, जिसको अभियान चलाकर मुक्त कराया गया. वहीं प्रशासन की टीम ने आरोपी चरन और अनीस पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने निरंतर अभियान जारी रखते हुए भू-माफियाओं और शासकीय जमीनों पर कब्जा करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा है कि किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें.
तहसील हेक्टेयर जमीन कीमत
- सदर में जमीन की कीमत 8.365 11 करोड़ 30 लाख.
- मलिहाबाद में जमीन की कीमत 16.830 7 करोड़ 54 लाख.
- बक्शी का तालाब में जमीन की कीमत 22.221 4 करोड़ 59 लाख.
- सरोजनीनगर में जमीन की कीमत 20.505 50 करोड़ 38 लाख.