बरेलीः देश में इन दिनों वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जारी है. यूपी के बरेली में भी संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन सैकडों लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. बरेली में कोरोना संक्रमण के वर्तमान में 5800 से अधिक कोरोना संक्रमण एक्टिव केस हैं.
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन कर रहा प्रयास
कोविड मामलों के प्रभारी एसीएमओ डॉक्टर रंजन गौतम ने बताया कि संक्रमितों को काउंसिलिंग के साथ ही सजेस्ट किया जाता है. अगर कोई गम्भीर लक्षण नहीं हैं, तो मरीज अपने घरों में ही आइसोलेशन में रहें. बाकी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर सम्भव सहयोग किया जाता है. उनके लिए कोविड कंट्रोल रूम से दिशा निर्देश भी दिए जाते हैं.
गम्भीर बीमार मरीजों को प्राथमिकता
एसीएमओ ने बताया कि पांच हजार से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि करीब 500 के लगभग का अलग-अलग चिन्हित कोविड अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है. बरेली में 300 बेड का एक कोविड हॉस्पिटल है, जिसमें आईसीयू समेत 85 अन्य बेड हैं.
डॉक्टर रंजन गौतम ने बताया कि तीन मेडिकल कॉलेज भी जिले में हैं जो कोविड मरीजों का उपचार कर रहे हैं. साथ ही कई अन्य अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो लोग संक्रमित मिल रहे हैं. उनमें से 10 से 15 प्रतिशत मरीजों की कंडीशन को देखते हुए अलग-अलग कोविड चिकित्सालयों में भर्ती कर उपचार किया जाता है.
इसे भी पढ़ें- ऑक्सीजन के अभाव में परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के बेटे की मौत
ऑक्सीजन और बेड की है प्राथमिकता
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 184 से अधिक वेंटिलेटर की उपलब्धता है. साथ ही प्रयास ये हैं कि आवश्यकता पड़ने पर सीनियरटी के हिसाब से मरीजों को बेड मिले. इसके लिए सभी कोशिशें जारी हैं.
अलग-अलग अस्पतालों में हैं इतने बेड
बरेली में 300 बेड कोविड हॉस्पिटल के अलावा, एसआरएमएस हॉस्पिटल में 267 कुल बेड हैं, जबकि रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज में 200 बेड हैं. राजश्री मेडिकल कॉलेज में 210, खुशलोक हॉस्पिटल में 58 बेड, गंगाशील हॉस्पिटल में 56 बेड, साईं सुखदा हॉस्पिटल में 60, जबकि विनायक हॉस्पिटल में कुल 50 बेड की उपलब्धता है.