उन्नाव : केंद्र और राज्य की सरकार अपने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है. वहीं जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा है. इस वजह से जले हुए मरीजों को काफी दर्द का सामना करना पड़ रहा है. जिला अस्पताल में लगी हुई एसी खराब पड़ी हुई है. ऐसे में मरीजों को तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
अव्यवस्था बनी परेशानियों की वजह
- जिला अस्पताल में स्थित बर्न यूनिट में एसी खराब होने से मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है
- बर्न यूनिट में 3 एसी लगाने का प्रावधान है, लेकिन इस यूनिट में केवल 2 एसी लगे हैं.
- वार्ड में लगे हुए दोनों एसी सुचारू रूप से काम नहीं कर रहे हैं.
- जिस वजह से जिलेभर से आने वाले जले हुए मरीजों को इस तपती गर्मी में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
मरीजों ने क्या कहा
- कई बार कहे हैं कि यहां एसी नहीं चल रहा है, जिससे लोगों को गर्मी की वजह से शरीर में जलन महसूस हो रही है.
- कोई भी समस्या को सुनने वाला नहीं है.
अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है. आपके द्वारा सूचना मिली है. जल्द ही दिखाकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी.
-डॉ. मेवालाल, सीएमएस, जिला अस्पताल