ETV Bharat / briefs

शिक्षकों की सूची को लेकर लिपिक पर लटकी कार्रवाई की तलवार - फर्रुखाबाद हिंदी खबरें

फर्रुखाबाद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद भी शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन हो चुके नवनियुक्त शिक्षकों की सूची बीएसए कार्यालय में अभी तक चस्पा नहीं की गई है. जिसको लेकर लिपिक पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 5:27 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के बावजूद शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन हो चुके नवनियुक्त शिक्षकों की सूची बीएसए कार्यालय में अभी तक चस्पा नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि बाबू ने सत्यापित नवनियुक्त शिक्षकों की सूची ही अभी तक खंड शिक्षा अधिकारी नगर को उपलब्ध नहीं कराई है. हालांकि खंड शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर अवगत करा दिया है, जिसके बाद लिपिक पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है .

यह है पूरा मामला

लगभग 7 माह पहले 69000 शिक्षक भर्ती के तहत जिले में 2 चरणों में लगभग 898 शिक्षकों की भर्ती हुई थी. 20 दिन पहले सौ से अधिक शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय आया था. बीएसए लाल यादव ने बताया कि सत्यापन होकर आ रहे शिक्षक अभिलेखों की जांच नगर अधिकारी करेंगे. 20 अप्रैल को सत्यापन वाले शिक्षकों की सूची कार्यालय में चस्पा कर दी जाएगी. लेकिन समय पर सूची कार्यालय में चस्पा नहीं की गई.

नहीं पहुंची फाइल

नगर शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार वर्मा ने बताया कि पटल प्रभारी सुरेंद्र अवस्थी ने सत्यापन कराए नवनियुक्त शिक्षकों की कोई फाइल नहीं दी है. जबकि उनसे फाइल तीन-चार बार मांगी जा चुकी है. बीते दिन उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखित रूप से इस संबंध में अवगत करा दिया है. फाइलें न मिलने के चलते ही सत्यापन वाले शिक्षकों की सूची चस्पा नहीं की जा सकी है.

फर्रुखाबाद: जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के बावजूद शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन हो चुके नवनियुक्त शिक्षकों की सूची बीएसए कार्यालय में अभी तक चस्पा नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि बाबू ने सत्यापित नवनियुक्त शिक्षकों की सूची ही अभी तक खंड शिक्षा अधिकारी नगर को उपलब्ध नहीं कराई है. हालांकि खंड शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर अवगत करा दिया है, जिसके बाद लिपिक पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है .

यह है पूरा मामला

लगभग 7 माह पहले 69000 शिक्षक भर्ती के तहत जिले में 2 चरणों में लगभग 898 शिक्षकों की भर्ती हुई थी. 20 दिन पहले सौ से अधिक शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय आया था. बीएसए लाल यादव ने बताया कि सत्यापन होकर आ रहे शिक्षक अभिलेखों की जांच नगर अधिकारी करेंगे. 20 अप्रैल को सत्यापन वाले शिक्षकों की सूची कार्यालय में चस्पा कर दी जाएगी. लेकिन समय पर सूची कार्यालय में चस्पा नहीं की गई.

नहीं पहुंची फाइल

नगर शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार वर्मा ने बताया कि पटल प्रभारी सुरेंद्र अवस्थी ने सत्यापन कराए नवनियुक्त शिक्षकों की कोई फाइल नहीं दी है. जबकि उनसे फाइल तीन-चार बार मांगी जा चुकी है. बीते दिन उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखित रूप से इस संबंध में अवगत करा दिया है. फाइलें न मिलने के चलते ही सत्यापन वाले शिक्षकों की सूची चस्पा नहीं की जा सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.